दिल्ली. देश में हर दिन पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है. इन दिनों अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रूपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गई है. वहीं, अगर आपकी बाइक का एवरेज अगर कम है, तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है. जिससे आपके रुटीन का बजट भी बिगड़ता है.
बढ़ती महंगाई को देखते हुए अगर आप इससे निजात पाना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट्स की इन टिप्स को अपना कर अपनी बाइक के माइलेज को काफी बेहतर कर सकते हैं. हम आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बता देते हैं, जिनका आप माइलेज बढ़ाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- IPL 2021 : BCCI ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब गेंदबाज नहीं कर पाएंगे ये काम …
ये हैं 5 आसान ट्रिक्स से बढ़ाएं माइलेज
- अगर आप बाइक को बेहद तेज और लापरवाह तरीके से चलाते हैं, तो उसका माइलेज प्रभावित होता है. जितनी ज्यादा स्पीड में आप बाइक चलाएंगे, उतना ही आपकी बाइक का माइलेज बिगड़ जाएगा. इसलिए बाइक चलाते वक्त स्पीड को मेंटेन रखें. साथ ही टूटी सड़कों पर बाइक चलाने से बचना चाहिए.
- अगर आप अपनी बाइक की समय पर सर्विस कराएंगे तो उसका माइलेज बेहतर बना रहेगा. किसी भी वाहन का माइलेज मेंटेन रखने के लिए आपको समय-समय पर उसकी सर्विस कराते रहना चाहिए. सर्विस के दौरान बाइक की छोटी मोटी कमियां भी दूर हो जाती हैं.
- बाइक में हमेशा अच्छी क्वालिटी का फ्यूल ही डलवाना चाहिए. तमाम फिलिंग स्टेशन पर आपको बेहतर क्वालिटी का ऑयल नहीं मिलता, ऐसे में कोशिश करें कि किसी भरोसेमंद और बेहतर फिलिंग स्टेशन से फ्यूल डलवाएं. इसके अलावा बाइक में कोई दिक्कत है तो तुरंत मैकेनिक से संपर्क करें.
- अगर आप शहर के अंदर बाइक चला रहे हैं और रेड लाइट पर 1 मिनट से ज्यादा रुकना पड़ रहा है तो आप अपनी बाइक का इंजन बंद कर लें. अगर आप ऐसा करेंगे तो उससे काफी हद तक आपके माइलेज में सुधार हो सकता है.
- बाइक चलाते वक्त आपको गियर और ब्रेक का काफी सोच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा अपनी बाइक के टायर हमेशा अच्छी क्वालिटी के रखें. इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी बाइक का माइलेज सुधार सकते हैं.