शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई के गांजा तस्करी मामले में पकड़े जाने पर भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। वहीं वंदे मातरम पर छिड़ी बहस और खजुराहो में हो रही मंत्री परिषद की बैठक को लेकर भी तीखा प्रहार किया है। शर्मा ने कहा, “पहले मंत्री के बहनोई और अब उनके भाई गांजा तस्कर निकले। ऐसे लोगों को मंत्री पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। सरकार को तत्काल उनका इस्तीफा लेना चाहिए और मंत्री की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच करानी चाहिए। शर्मा ने व्यंग्य करते हुए कहा, “मंत्री का भाई ही गांजा तस्कर हो तो आम आदमी पर कैसे कार्रवाई होगी? नियम-कानून सिर्फ गरीब और आम जनता के लिए हैं क्या?
READ MORE: भाई की गिरफ्तारी से मंत्री बौखलाई! मीडिया से बचती रहीं प्रतिमा बागरी, कहा- जबरदस्ती की बात क्यों करते हो?
खजुराहो में कैबिनेट बैठक पर भड़के पीसी शर्मा
मध्य प्रदेश कैबिनेट की खजुराहो में होने वाली बैठक पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “प्रदेश पर 5 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज है, हर नागरिक पर 60 हजार से अधिक का बोझ है, फिर भी मंत्री लोग खजुराहो घूमने-फिरने जा रहे हैं। विश्व धरोहर देखकर मंत्र-मुग्ध हो गए, काम की बात भूल गए। लाखों-करोड़ों खर्च कर रहे हैं, ये जनता के साथ खिलवाड़ है। पहले भी कई बार कैबिनेट के नाम पर घूमने गए हैं।
READ MORE: खाद की खातिर लाइन में लगे किसान को मिली मौत: टीकमगढ़ में यूरिया लेने गया था अन्नदाता, कांग्रेस ने ‘मंदसौर कांड’ का जिक्र कर सरकार पर बोला हमला
वंदे मातरम पर खुली चुनौती- भाजपा विधायक-सांसद पहले पूरा गाकर दिखाएं
पीसी शर्मा ने भाजपा विधायकों-सांसदों को खुली चुनौती दी कि वे पहले वंदे मातरम पूरा गाकर दिखाएं। उन्होंने आरोप लगाया, “बंगाल में भाजपा की शह पर बाबरी जैसे नाम पर मस्जिद तोड़ने का एजेंडा चल रहा है। यही भाजपा वाले वंदे मातरम नहीं गा पाते। यह गीत रवींद्रनाथ टैगोर और बाबा साहेब अंबेडकर ने अप्रूव किया था, लेकिन भाजपा संसद में स्वतंत्रता सेनानियों, डॉ. राजेंद्र प्रसाद समेत सभी महात्माओं का अपमान कर रही है। चुनाव के लिए इतने नीचे गिर जाएंगे, यह उम्मीद नहीं थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



