दिल्ली में पानी को लेकर त्राहिमाम की स्थिति है. कई VIP इलाकों में भी पानी की जबरदस्त किल्लत हो गई है. इस बीच अब दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पानी के मुद्दे पर चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में आतिशी ने PM मोदी से कहा है कि अगर 21 जून तक दिल्ली में पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो 21 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चली जाएंगी.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में भीषण गर्मी की स्थिति है. यहां दिन का तापमान 47 और 48 डिग्री के आसपास रहा तो वहीं रात में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस है. इस भीषण गर्मी में पानी की जरुरत हर व्यक्ति को है. आज दिल्ली वालों को ज्यादा पानी की जरुरत है. लेकिन जिस समय दिल्ली वालों को ज्यादा पानी की जरुरत है ऐसे समय में दिल्ली वालों को पानी की कमी हो गई है. हमें यह समझना होगा कि दिल्ली में कुल पानी की सप्लाई 1050MGD है. इस 1050MGD में से 650MGD हरियाणा से आता है और यमुना में जाता है.

18 जून को हरियाणा से जो पानी आया है वो घटकर 513MGD हो चुका है यानी 100MGD पानी की कमी आज दिल्ली में है. 1MGD पानी करीब 28,500 लोगों को पानी देता है. यानी अगर दिल्ली को हरियाणा से 100MGD पानी कम मिल रहा है तो इसका मतलब यह है कि 28 लाख लागों को पानी कम मिल रहा है.

PM से पत्र में क्या कहा

आतिशी ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज चिट्ठी लिखी है. मैंने उनसे आग्रह किया है कि अब दिल्ली वालों का कष्ट हर सीमा को पार कर गया है. मैंने पीएम से निवेदन किया है कि वो दिल्ली के लोगों को पानी दिलवाए. वो चाहे यह पानी हरियाणा से दिलवाएं या कहीं से दिलवाएं लेकिन दिल्ली वालों को वो पानी दिलवाएं.’ आतिशी ने कहा, ‘अगर दिल्ली वालों को 21 जून तक अपने हक का पानी नहीं मिला तो फिर इस दिन से मुझे मजबूरी में पानी के लिए सत्याग्रह शुरू करना पड़ेगा. जब तक दिल्ली वालों को उनका पानी नहीं मिल जाता मैं अनिश्चितकालनी भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगी.’

पानी के लिए हमने हर संभव प्रयास किए – आतिशी

आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग काफी परेशान हैं. दिल्ली के लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए हमने हर संभव प्रयास किए. मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. लेकिन हरियाणा ने फिर भी पानी नहीं छोड़ा. मैंने हिमाचल के मुख्यमंत्री से बात की तो उन्होंने कहा कि वो हिमाचल से पानी देने को तैयार हैं. लेकिन वो पानी भी हरियाणा से होकर ही आना है. हरियाणा ने हिमाचल का पानी भी देने से मना कर दिया. मैं सुप्रीम कोर्ट गई. मैंने सुप्रीम कोर्ट के सामने गुहार लगाई कि दिल्ली को इस 100MGD पानी की जरुरत है वरना दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल सकेगा. सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि दिल्ली में पानी का संकट है लेकिन इसके बावजूद हरियाणा सरकार ने दिल्ली को पानी नहीं दिया.

दिल्ली सरकार की क्या है मांग?

आतिशी ने कहा, ”दिल्ली में 3 करोड़ लोग रहते हैं जिन्हें 1050 MGD पानी मिला है. हरियाणा को अगर दिल्ली को 100 MGD पानी देना भी है तो वो उसकी कुल MGD का 1.5 प्रतिशत है.”

उन्होंने कहा, ”दिल्ली में कुल पानी की सप्लाई 1050 MGD है जिसमें से 613 MGD हरियाणा से आता है. कल 18 जून को ये मात्रा घटकर 513 MGD हो गई है. आज के दिन 100 MGD पानी की कमी दिल्ली में है.”