हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। स्कूल बस की फीस नहीं भरने पर एक निजी स्कूल प्रबंधन ने 150 बच्चों को उनके घर नहीं पहुंचाया। साथ ही बच्चों के परिजनों को भी इसकी सूचना दी। इसके कारण बच्चे घंटों स्कूल में ही बैठे रहे। बच्चों के पालकों ने थाने में पहुंचकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की है।
पूरा मामला शहर के एमआर-11 पर स्थित चोइथराम स्कूल का है। परिजनों की शिकायत पर लसूड़िया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन पालकों को दिया।
पालकों के मुताबिक स्कूल बस सुबह घर से बच्चों को लेने के पहुंची लेकिन दोबारा बच्चों को घर छोड़ने नहीं आई। स्कूल प्रबंधन स्कूल बस की फीस जमा नहीं करने पर बच्चों को घर नहीं छुड़वाया। नहीं पालकों को इसकी जानकारी भी नहीं दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों ने फीस के लिए स्कूल प्रबंधन पर बच्चों को बंधक बनाने का भी आरोप लगाया है। इसके बाद परिजन थाने पहुंचकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। परिजनों की शिकायत पर लसूड़िया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।