सुशील सलाम, कांकेर। पढ़ाई को लेकर अक्सर ही शिक्षकों पर उंगलियां उठाई जाती है लेकिन ऐसा बहुत ही कम मामला देखने में मिलता है जब किसी शिक्षक के लिए छात्र पढ़ाई छोड़कर हड़ताल पर बैठ गए हों। मामला कांकेर जिले के ग्राम पंचायत बारदा हायर सेकेंडरी स्कूल का है। जहां शिक्षक के स्थानांतरण से नाराज हो कर छात्र-छात्राएं स्कूल छोड़कर हड़ताल पर बैठ गए।
मामला है ग्राम पंचायत बारदा के हायरसेकेंडरी स्कूल का जहा स्कूल में प्रभारी प्राचार्य के अन्यत्र स्थानांतरण होने की खबर से छात्र-छात्राओं के पालको ने स्कूल के सामने ही धरना प्रदर्शन कर शिक्षक को उसी स्कूल में वापस लाने की मांग पर अड़ गए। स्कूल प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए कोयलीबेड़ा खंड शिक्षा अधिकारी को इस बात की जानकारी मोबाइल के माध्यम से दी। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
छात्रों का कहना है कि जिस शिक्षक का स्थानांतरण किया गया है उनके प्रयासों से स्कूल आज उन्नति की ओर अग्रसर है। आज बारदा स्कूल प्रदेश स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहा है उनके जाने से बच्चों के मनोबल पर खासा असर पड़ेगा । इसलिए हम स्कूली बच्चे चाहते हैं उन्हें वापस इसी स्कूल में भेजा जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो हमारी हड़ताल जारी रहेगी।
तो वही खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जिस शिक्षक का स्थानांतरण हुआ है उनका मूल पद पखांजुर हायर सेकंडरी स्कूल में है । जिसके चलते जिलास्तर से उनका स्थानांतरण हुआ है अब स्थिति को देखकर मैं भी अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करूंगा। जो भी निर्णय होगा जिलास्तरीय अधिकारी से होगा।