हर व्यक्ति अपने नए जीवन की शुरुआत करना चाहता है इसीलिए वह विवाह करना चाहता है. कई कुंवारी कन्याओं और पुरुषों की कुंडलियों में दोष होता है और उनका विवाह नहीं हो पाता है. विवाह में कई अड़चनें आती है जिससे अभिभावक काफी परेशान रहते हैं. ऐसी कुंवारी लड़कियों के लिए सावन के सोमवार और लड़कों के लिए कुछ उपाय करने से उनके विवाह में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सकता है.

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में अग्नि या वायु तत्व की अधिकता होती है तो उसके विवाह में बाधाएं आती है या फिर उनका विवाह जल्दी नहीं होता है जिनकी कुंडली में मंगल दोष और ग्रहण योग होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ,मंगल दोष व ग्रहण योग या विवाह न होने का योग सावन में ज्यादा अच्छे प्रकार से शांत किया जा सकता है. भगवान भोलेनाथ को समर्पित सावन में उनकी पूजा करने से ऐसे लोगों के भाग्य बदल जाते हैं जिनके विवाह में अड़चनें आती है और इसी के साथ ही बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा करने से न सिर्फ विवाह की अड़चनें दूर होती है बल्कि उन लोगों की वैवाहिक जीवन भी संवर जाता है जिनमें परेशानी आ रही हो. किसी महिला या पुरुष के ग्रहों के प्रभाव के चलते विवाह में अड़चन आती हैं. उनके ग्रहों के आधार पर उपचार बताए जाते हैं और सावन के महीने में विशेष तौर पर ऐसी अड़चनों का निवारण हो सकता है. कई लोग ऐसे होते हैं कि जिनकी जन्मपत्री बनी नहीं होती है और उनके विवाह में विलंब होता है तो उनके लिए सावन का महीना सबसे उपयुक्त माह है. सावन के महीने में मां पार्वती और भगवान शंकर दोनों की एक साथ पूजा करने से विवाह की बाधाएं दूर होती हैं. वहीं 11 या 21 बेलपत्र लेकर हर पत्ते पर राम नाम लिखकर शिवलिंग को अर्पित करें. इस दौरान ओम नमः शिवाय मंत्र का जप करें.सावन के महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए लोग अनेकों तरह के उपाय करते हैं. सावन का महीना महादेव को समर्पित होता है

सावन के माह में शिव भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अपने –

अपने तरीके से पूजा आराधना करते हैं. श्रावण माह में सोमवार के दिन कुंवारी कन्या हो या फिर कुंवारे लड़कों को ब्रह्म मुहूर्त उठकर एक बाल्टी पानी लेकर उसमें गंगाजल डालकर हर – हर गंगे करते हुए स्नान करना चाहिए.

इसके बाद शिव मंदिरों में जाकर भगवान शिव की विधि विधान पूर्वक पूजा अराधाना करें और ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.सावन के महीने में आविवाहित लड़का या फिर आविवाहित लड़की पीले रंग का वस्त्र पहनना चाहिए. पीले रंग के वस्त्र पहनकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें इससे शीघ्र विवाह का शुभ योग बनेगा.