एस्ट्रोलोजर के अनुसार धन लाब पाने के लिए सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव और माता पार्वती के समक्ष केसर मिश्रित खीर का भोग लगाया जा सकता है. शिवलिंग का अनार के रस से अभिषेक करना भी शुभ होता है. इससे सुख-समृद्धि प्राप्त होगी और धन की कमी भी नहीं होगी.

दूसार उपाय है रोग और चिंताओं से मुक्ति के लिए., रोग, चिंता, डिप्रेशन या शत्रु पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए सावन में जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक कर सकते हैं. ऐसा पूरे सावन में हो सकता है.

भोलेनाथ को प्रसन्न करके वैवाहिक जीवन मजबूत बनाने के लिए भी उपाय किए जा सकते हैं. वैवाहिक जीवन मजबूत बनाने के लिए पति-पत्नी मिलकर सावन के सभी सोमवार, शिव जी और माता पार्वती का पंचामृत से अभिषेक करना अच्छा होता है.

विवाह में देरी हो रही है तो सावन के सभी सोमवार, श्रद्धापूर्वक व्रत रखा जा सकता है और शिवलिंग पर जल से भरे कलश में थोड़ा गंगाजल मिलाकर अभिषेक करें. इससे विवाह के योग बनने लगते हैं.

पांचवा उपाय नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए दिया गया है. शिव जी और माता पार्वती का पूरे सावन में पूजन करें और सावन के आखिरी सोमवार के दिन माता पार्वती को चांदी की पायल समर्पित करें.कि इस प्रक्रिया को करने से व्यापार लाभ हो सकता है.

नौकरी प्राप्ति और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए सावन के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर 11 साबुत बेलपत्र शहद लगाकर चढ़ाने के लिए कहा गया है.