अमृतसर. संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) के दिल्ली चलो कूच से खुद को अलग रखने वाले भारतीय किसान मोर्चा (टिकैत) का भी रुख बदलने लगा है. मंगलवार को आंदोलन के संबंध में भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अभी भले ही वह इस आंदोलन में शामिल नहीं हैं लेकिन सभी किसान हैं और सबकी अपनी समस्याएं हैं. यदि दिल्ली जा रहे किसानों पर अत्याचार हुआ, तो वह भी दिल्ली पहुंच जाएंगे. किसान और दिल्ली हमसे दूर नहीं है.

मंगलवार को एक ओर जहां पंजाब के किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे वहीं नरेश टिकैत शामली में एक शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहे जबकि राकेश टिकैत बेंगलुरु में थे.

राकेश टिकैत का कहना है कि अलग-अलग राज्य में किसानों की अपनी समस्याएं हैं. देश में बहुत संगठन हैं, सब अपने तरीके से कार्य कर रहे हैं. सरकार गलत कर रही है, दीवार बना रही है, सड़कों पर कील ठोक रही है.