उम्र के साथ-साथ बच्चों के व्यवहार (Behaviour) में बदलाव होते रहते हैं. खासकर जब वे बच्चों से टीनएजर्स (Teenagers) बन जाते हैं. किशोरावस्था ऐसी उम्र है, जिसमें उम्र और शरीर में बदलाव होने के साथ-साथ बच्चे के व्यवहार में भी कई बदलाव आते हैं.
बदलाव के साथ-साथ यह एक ऐसी उम्र है. जिसमें बच्चा (teenagers kids) अक्सर गलत संगत में पड़ जाता है, जो उसके फ्यूचर को खराब कर देती है. हर पेरेंट्स को यह चिंता रहती है कि कहीं उनका बच्चा किसी गलत संगत में न पड़ गया जाए. आज हम आपको टीनेजर्स के बिहेवियर के कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताएंगे जो बताते हैं कि आपका बच्चा गलत संगत में पड़ गया है. चलिए जानते हैं टीनएजर्स के ऐसे वार्निंग साइन.
पढ़ाई में मन न लगना
कई बार बच्चे का मन अचानक से पढ़ाई से उठ जाता है और ऐसा आमतौर पर तब होता है. जब उसका मन किसी और काम में लगने लगे. गलत बच्चों के साथ रहने से उसे गलत काम करना अच्छा लगने लगता है और वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं लगा पाता है. अपने बच्चे का ध्यान रखें और सुनिश्चित करें कि कहीं वो गलत संगत में तो नहीं.
पर्सनालिटी में बदलाव
अगर आपके बच्चे के व्यक्तित्व में एकदम से बदलाव होने लगे हैं, तो हो सकता है कि किसी बाहर की संगत का असर उसपर पड़ रहा हो. उदाहरण के लिए नया हेयरस्टाइल बनाना, कपड़े पहनने का तरीका बदलना और बात करने के ढंग में बदलाव होना इसका संकेत देते हैं.
ज्यादा समय बाहर बिताना
सारा दिन घर पर रहने वाला बच्चा अगर अचानक से बाहर ज्यादा समय बिताने लगा है, तो हो सकता है किसी गलत संगत का असर है. अगर आपका बच्चा किसी गलत रास्ते पर चलने लगा है. गलत संगत की वजह से वह घर की बजाए अपनी नई मंडली में समय बिताएगा.
पेरेंट्स से झगड़ा
किशोरावस्था में बच्चे के व्यवहार में काफी बदलाव आने लगते हैं. कुछ बच्चे अपने पेरेंट्स से जिद्द करने लगते हैं, जो कई बार झगड़े में तब्दील हो जाती है. अगर आपका बच्चा अचानक से आपके साथ झगड़ने लगा है या आपकी बातों के उल्टे जवाब देने लगा है, तो यह गलत संगत का असर हो सकता है.
दोस्तों का अचानक से बदल जाना
अगर आपके बच्चा अब अपने पुराने दोस्तों से बात नहीं करता है या फिर उनसे झगड़ा हो गया है, तो इसके पीछे हो सकता है कि वह दूसरे बच्चों के साथ रहने लगा है. अक्सर ऐसा तब ही होता है, जब बच्चा गलत बच्चों के साथ रहना शुरू कर दे. हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन फिर भी अगर आपका बच्चा दोस्तों को बदल रहा है, तो आपको उस पर ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
- CG News : आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदी का मामला, नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक