होली एक ऐसा त्योहार है, जिसका लोगों को पूरे साल बेसब्री से इंतजार होता है. जब आपकी शादी के बाद पहली होली है, तब तो बात ही क्या है. वैसे तो रंगों का त्योहार पूरे देश में पूरे जोश के साथ मनाया जाता है, लेकिन यह उत्सव उन जोड़ों के लिए और भी खास होता है जो अपनी शादी के बाद पहली बार त्योहार मना रहे हैं. शादी के बाद की सभी रस्में और त्योहार नए जोड़े के लिए अपने आप में खास होती हैं. अगर आप शादी के बाद पहली बार होली मानाने जा रही हैं, तो इस तरह से होली को यादगार बनाएं.
जब मायके आए आपका पति
सिर्फ नई नवेली दुल्हन ही नहीं बल्कि दामाद को भी पहली होली बीवी के मायके में ही करनी होती है. कहा जाता है की पहली होली मायके के आँगन में खेलने से नए जोड़े का वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. वैसे इसके बहुत फायदे होते हैं. एक तो शादी के बाद पहली होली मायके में करने से नई नवेली दुल्हन अपने पति के साथ खूब एंजॉय करती हैं, इससे दोनो के बीच प्यार बढ़ता है. साथ ही दामाद का भी अपने ससुराल पक्ष के साथ बॉन्ड स्ट्रॉन्ग करने का मौका मिलता है. Read More – Avneet Kaur ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया अपना Tattoo, फैंस हुए लट्टू …
पहली होली को बना सकतें है यादगार
सभी जानते है किसी भी जोड़े के लिए साथ मनाए जाने वाले त्यौहार वैसे ही ख़ास होते है, लेकिन जब बात होली की आती है, तो जोड़े का साथ मिलकर होली मनाना इसे ख़ास बनाता है. आप अपनी पहली होली को यादगार बनाने के लिए कुछ टिप्स को अपना सकती हैं.
पार्टनर के साथ मैचिंग ऑउटफिट पहनें
शादी के बाद आपका नया जोड़ा है ऐसे में आपको सबसे अलग दिखने के लिए मैचिंग ऑउटफिट पहन कर अपने पहनावे को ख़ास बना सकती हैं। इसी के साथ जब आप होली सेलिब्रेशन के लिए तैयार हो रही हैं, तो जरूर नहीं है कि आप एथनिक ही पहनें। आप पार्टनर के साथ मैचिंग आउटफिट कैरी करें. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …
करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को दें पार्टी
अगर आप बड़ी होली पार्टी ऑर्गनाइज़ नहीं कर सकती है, तो आप करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर एक छोटा-सा ही होली सेलिब्रेशन ऑर्गनाइज़ कर सकती हैं. इससे आपकी होली सेलिब्रेशन में पार्टनर के साथ-साथ दोस्तों और रिश्तेदारों को भी प्यार मिलेगा. यह मौका होगा जब आप साथ मिलकर पुरानी यादों को भी ताज़ा करेंगे क्योंकि इसके बाद तो आपकी होली ससुराल में ही मनेगी, तो मायके में इस होली का भरपूर आनंद लें.
डांस का मज़ा लें
अगर आप पहली होली मनाने जा रही हैं, तो दिल खोलकर होली को अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय करें और इसका बेस्ट तरीका है डांस. आप इस मौके पर कुछ यादगार गानों पर अपने पार्टनर के साथ डांस कर होली को यादगार बना सकती हैं. यही नहीं अपने मम्मी-पापा, भाई-बहन, दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों के साथ डांस करके इस होली को और यादगार बना दें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक