मानसून ने दस्तक दे दी है, अगर आप अपनी कार से कही बाहर जा रहे हैं और अचानक से बारिश शुरू हो जाए और वहीं रोड पर भी काफी पानी लग जाए तो आपकी कार तो पानी को पार करते हुए ही जाएगी. ऐसे में कार को सुखाना सबसे कठिन काम में से एक है आज हम आपको टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप अपनी कार को आराम से सुखा पाएंगे और देखते -देखते ही आपकी परेशानी भी खत्म हो जाएगी.

ये हैं बारिश में काम आने वाले टिप्स

बरसात के मौसम में कार का ड्रेन प्लग हमेशा चेक करते रहना चाहिए. कार के इंटीरियर में यह ड्रेन प्लग दिया जाता है जिससे कार के अंदर अगर पानी चला जाए तो वह आसानी से निकल जाएगा. इस प्लग को साफ करते रहना चाहिए जिससे अगर इंटीरियर में पानी चला जाए तो उसे बाहर निकलने में कोई बाधा न आए.

पोर्टेबल पंखा

अगर बारिश के समय कभी कार के इंटीरियर में पानी चला जाए तो पोर्टेबल पंखे की मदद ली जा सकती है. यह पंखे दिकने में छोटे होते हैं, मगर इनकी स्पीड काफी अच्छी होती है, इसलिए पानी जल्दी से सूख जाएगा. इसके अलावा पानी सूखाने के लिए हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद

कार के इंटीरियर में अगर बारिश की वजह से पानी चला जाए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. पानी को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. कार के कालीन और मोटे प्रोडक्ट्स पर से पानी साफ करने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है.

सिलिका जेल

बारिश के मौसम में कई बार कपड़े और ड्रायर के इस्तेमाल के बावजूद कई जगहों पर पानी रह जाता है. इसके लिए आप अपनी कार में सिलिका जेल का यूज कर सकते हैं. सिलिका जेल का यूज सीट पर नमी या पानी को हटाने के लिए किया जा सकता है. यह त्वरित रूप से काम करने के लिए एक अच्छा विकल्प माना जाता है.