मेरठ. मुजफ्फरनगर के बीजेपी सांसद और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री संजीव बालियान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को यूपी से अलग प्रदेश बनाए जाने की मांग की है. इसको लेकर भाजपा नेता और सरधना के पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने कहा कि वेस्ट यूपी को दिल्ली प्रदेश में शामिल करना चाहिए. पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग मिनी पाकिस्तान बनने को बढ़ावा देना है.

संगीत सोम ने अपने बयान में कहा कि वेस्ट यूपी अलग हुआ तो मिनी पाकिस्तान बनेगा. यूपी को अलग राज्य नहीं, एनसीआर से जोड़ें. वेस्ट यूपी में बीते 9 साल में ढेरों विकास हुआ है. इमरान मसूद, सपा के स्टैंड पर जाना, पता नहीं है. संजीव बालियान बड़े नेता, पूछूंगा ऐसा क्यों किया ?

इसे भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने की पश्चिमी UP को अलग राज्य बनाने की मांग, कहा- मेरठ हो राजधानी

पूर्व विधायक संगीत सोम ने बताया कि विशेष वर्ग की बढ़ती आबादी के कारण विशेष पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य में हिंदू समाज अल्पसंख्यक दर्जे के हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेरठ वेस्ट यूपी की राजधानी होनी चाहिए. मगर ऐसे क्षेत्र का विकास नहीं होगा लेकिन, राजनीति दशा जरूर बदल जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक