ज्यादातर फलों और सब्जियों के छिलके फेंक दिए जाते हैं और खाने पीने की दूसरी चीजों को भी छिलका हटाकर ही खाना लोग पसंद करते हैं। इसी list में शामिल हैं अंडे के छिलके। अंडे को खाकर अधिकतर लोग इसके छिलके जस के तस उठाकर कूड़ेदान में डाल देते हैं।लेकिन, इन छिलकों के भी कई फायदे होते हैं और इनका इस्तेमाल भी अलग-अलग तरह से किया जा सकता है। ये Eggshells साफ-सफाई से लेकर फेस पैक बनाने तक में काम आते हैं। तो चलिए आज जानते हैं कि आप किस तरह से अंडे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कीड़े को भगाएं

बरसात के मौसम में अक्सर ही घर में कीड़े-मकौड़े नजर आने लगते हैं। इन कीड़ों को घर से दूर रखने के लिए अंडे के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है।अंडे के छिलकों को तोड़कर इन्हें कीड़ों के ठिकानों पर रख दें इससे कीड़े भाग जाएंगे।

पौधों में डालें

पौधों की मिट्टी में अंडे के छिलके डाले जा सकते हैं। इससे मिट्टी को पोषक तत्व और कैल्शियम जैसे खनिज मिलते हैं। खाद की तरह भी अंडे के छिलके इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं। इसके लिए आप अंडे के छिलके को जमा कर लें और मिक्सर में ग्राइंड करके एकदम बारीक कर लें। और इस पाउडर को 15 दिन में एक बार सभी पौधों की जड़ों में डाल दें। पौधे बहुत हेल्थी रहेंगे और अच्छे फूल देंगे।

स्किन के लिए बनाएं स्क्रब

स्किन केयर में भी अंडे के छिलके शामिल किए जा सकते हैं। अंडे के छिलकों को पीसकर इसमें शहद डालें और स्क्रब की तरह चेहरे पर कुछ देर मलने के बाद धो लें। इससे डेड स्किन clear हो जाएगी। फैसपैक बनाएं अंडे के छिलकों से फेसपैक भी बनाया जा सकता है। इन छिलकों को पीसकर दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।

दांतों को चमकाएं

पीले दांतों को साफ करने में इन छिलकों का कमाल का असर दिखता है। अंडे के छिलकों को पीसें और इस पाउडर में बेकिंग सोडा और नारियल का तेल डालें और पेस्ट बनाकर दांतों पर मलें।दांत फिर से चमकने लगेंगे।

बर्तन की सफाई

गंदे बर्तन साफ करने के लिए भी अंडे के छिलके काम में लाए जा सकते हैं। अगर बर्तन में कुछ जल गया है और जिद्दी गंदगी छूटने का नाम नहीं ले रही तो अंडे के छिलकों को तोड़कर गंदे बर्तन में डालें। इसमें थोड़ा गर्म पानी और डिश सोप मिला लें। आपको दिखेगा कि कुछ देर रखने पर ही बर्तनों की गंदगी हटने लगी है, अब इन बर्तनों को घिसकर साफ कर लें।

खुजली होगी दूर

एपल साइडर विनेगर यानी सेब का सिरका लें और इसमें कुछ अंडे के छिलके डाल लें। इस पानी को इरिटेटेड स्किन या खुजली हो रही त्वचा को आराम देने के लिए रूई से लगाया जा सकता है।