हर किसी को घूमना पसंद होता हैं और इस दौरान लोग वो सब काम करना चाहते हैं जो उनके घूमने फिरने का मजा बढाए। अपने ट्रिप को बेहतर बनाने के लिए कई लोग अपने ट्रिप में कुछ ऐसे एडवेंचर को शामिल करते हैं जो रोमांचकारी अनुभव प्रदान करें। ऐसा ही एक एडवेंचर है कैंपिंग का जहां सितारों की चादर के नीचे रात बिताने का आनंद ही अलग है। कैंपिंग करने का ट्रेंड आजकल इतना नया चला है कि लोगों ने अपने ही पर्सनल टेंट खरीदकर घर में रख लिए हैं। कैंपिंग प्रकृति से जुड़ने के लिए सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। आज हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप खुलकर इस एडवेंचर का आनंद उठा सकते हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।
वेस्ट लद्दाख कैंप, लद्दाख
अगर आप लद्दाख की ट्रेकिंग ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आप वेस्ट लद्दाख कैंप में कैंप करके इसे और भी एडवेंचरस बना सकते हैं।यह खूबसूरत कैंपसाइट 20 एकड़ के खेत में फैला हुआ है, ये सिंधु नदी के काफी करीब है। टेंट इस तरह से लगाए गए हैं कि ये खुबानी और विलो पेड़ों से घिरे हुए हैं। आप यहां पर कुछ समय बिता सकते हैं और पास के एरिया में ट्रेकिंग भी कर सकते हैं और बौद्ध मठों को भी देख सकते हैं। कैंपिंग के दौरान आपको तिब्बती और लद्दाखी खाना खाने मिलेगा।
करेरी झील, हिमाचल प्रदेश
करेरी झील हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मौजूद है। अगर आपको एडवेंचरस चीजें करना बेहद पसंद है, तो ये टूरिस्ट प्लेस कैंपिंग करने के लिए परफेक्ट है। आपको बता दें, दिसंबर से अप्रैल तक वहां बेहद बर्फ पड़ती है, लेकिन इस समय में भी कैंपिंग करने का अपना ही मजा है। धर्मशाला से 10 किमी दूर इस झील पर कैंपिंग करना चाहते हैं तो अपने साथ कैंपिंग बैग ले जाना न भूलें। साथ में गर्म चाय और मैगी हो, तो मजा ही आ जाए।
ऋषिकेश वैली, ऋषिकेश
जब कैंपिंग की बात आती है, तो ऋषिकेश कैंपिंग का अनुभव लिस्ट में जरूर शामिल करें। ऋषिकेश वैली कैंप न केवल नेचर के करीब है बल्कि इसका आध्यात्मिक रिलेशन भी ज्यादा है। यहां के टेंट एक साधु फैशन में स्टाइल किए गए हैं। अगर आप अपने अंदर खुद की तलाश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह कैंप आपके लिए अच्छा है। कैंपिंग के दौरान मिलने वाला खाना पूरी तरह से ऑर्गेनिक होता है। डिटॉक्सिफाइंग के अलावा, आप राफ्टिंग, ट्रेकिंग, आयुर्वेदिक स्पा और हाथी की सवारी कर सकते हैं।
नैनीताल झील, उत्तराखंड
उत्तराखंड में मौजूद नैनीताल झील के बारे में किसने नहीं सुना, लेकिन आपने कभी ये सुना है कि यहां कैंपिंग भी की जा सकती है। कैंपिंग बैग को ले जाएं और साफ पानी की नैनीताल झील के पास कैंपिंग का मजा लें। कैंपिंग के साथ-साथ आप सुबह राफ्टिंग के लिए भी जा सकते हैं। नैनीताल में कैम्पिंग करने के अलावा आप भीमताल झील, मुक्तेश्वर, सत्तल जैसी खूबसूरत जगह भी देख सकते हैं। साथ ही वहां कई एडवेंचर्स एक्टिविटीज भी करवाई जाती हैं जैसे रैपलिंग, फ्लाइंग फॉक्स, डबल रोप, टायर कोर्स आदि।
सोलंग वैली, मनाली
मनाली में सोलंग घाटी दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करती है। हरे-भरे हरियाली किसी को भी मोहित कर सकती है। यहां आप कई एडवेंचर एक्टिविटी जैसे स्कीइंग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, रिवर क्रॉसिंग, पैराग्लाइडिंग, एटीवी राइड, जॉर्बिंग आदि का आनंद ले सकते हैं।
चंद्रताल झील, हिमाचल प्रदेश
प्राकृतिक आनंद के लिए ऊंचाई वाली चंद्रताल झील हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। समुद्र तल से लगभग 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, आप ट्रेक के बाद झील के किनारे पर जा सकते हैं। लोकप्रिय रूप से इसे लेक ऑफ मून के रूप में जाना जाता है। इसकी सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देती है। यहां कैंपिंग करना रोमांचकारी अनुभव प्रदान करता है।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक