भगवान कृष्ण के भक्त पूरी दुनिया में हैं. हिन्दू धर्म में श्री कृष्ण को जगत का पालनहार भी कहा जाता है. हर घर में कृष्ण जी की पूजा की जाती है. कई घरों में लड्डू गोपाल की सेवा एक छोटे बच्चे की तरह की जाती है, उन्हें स्नान कराया जाता है. सुंदर-सुंदर वस्त्र पहनाए जाते हैं और बहुत सारे लोग जब कहीं बाहर जाते हैं तो लड्डू गोपाल को अपने साथ लेकर जाते हैं. यदि आप भी लड्डू गोपाल को बाहर अपने साथ लेकर जाते हैं तो आपको कुछ नियमों का विशेष रूप से पालन करना चाहिए, आइए हम आपको उन नियमों के बारे में बताते हैं.
सफाई का रखें खास ध्यान
लड्डू गोपाल को अपने साथ जहां भी ले जाएं, इस बात का ध्यान रखें कि वह स्थान सुरक्षित और पवित्रता हो, लड्डू गोपाल को टोकरी में साफ कपड़ा बिछाकर ही विराजित करें और ऐसे स्थानों पर ले जाने से बचें जहां गंदगी हो.
भोग लगाते रहें
समय-समय पर लड्डू गोपाल को भोग लगाते रहें. जितना संभव हो लड्डू गोपाल की सेवा ठीक उसी प्रकार करें, जैसे घर पर करते हैं. उनके वस्त्र साथ में लेकर जाएं, स्नान करवाने के बाद उनके वस्त्र तुरंत बदल दें और 4 पहर में भोग ज़रूर लगाएं, भोग लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनका भोग सात्विक होना चाहिए.
अकेला न छोड़ें
जिस प्रकार छोटे बच्चे को अकेला नहीं छोड़ते हैं, ठीक उसी प्रकार लड्डू गोपाल को भी घर में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. यदि आप लड्डू गोपाल को अपने साथ ले जाने में असमर्थ हैं तो आपको यह ज़िम्मेदारी किसी व्यक्ति को भी दे सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक