गर्मी के दिनों में राहत के लिए कई सारे लोग कोल्ड ड्रिंक (cold drink) पीते हैं. हालांकि, शरीर में इसकी ज्यादा मात्रा कई तरह की बीमारी को जन्म देती है, इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट इसे पीने से मना भी करते हैं. लेकिन फिर भी यदि आप इसे पीने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं, तो इसके कुछ जबरदस्त उपयोग आपके बहुत काम आने वाला है.जब भी पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक की बड़ी बोतल ली जाती है, तो इसमें थोड़ा बहुत ड्रिंक बच ही जाता है. क्योंकि एक बार खुलने के बाद इसके अंदर का गैस खत्म होने लगता है, जो इसके स्वाद को खराब कर देता है. इसलिए आमतौर पर लोग बचे हुए कोल्ड ड्रिंक को फेंक देते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है यह बेकार समझे जाने वाली कोल्ड ड्रिंक बहुत काम की होती है. इसे आप अपने घरेलू कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं, किस तरह से आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
कार की विंडशील्ड साफ करें
कार की विंडशील्ड का साफ होना बहुत जरूरी होता है, ताकि ड्राइविंग के समय रास्ता क्लियर दिखे. इसके लिए आप कैन में बचा हुआ कोल्ड ड्रिंक यूज कर सकते हैं. इसके लिए इसे विंडशील्ड पर हल्का-हल्का फैलाकर लगा दें. कुछ 2-3 मिनट ऐसे ही छोड़ने के बाद इसे गिले कपड़े से साफ कर लें. इससे विंडशील्ड और बंपर पर लगे दाग भी आसानी से निकल जाते हैं.
डार्क कलर के कपड़े से तेल के दाग हटाएं
सफेद कपड़ो से दाग को हटाना बहुत आसान होता है, लेकिन डार्क कलर के कपड़ों पर दाग लग जाए तो बहुत मुश्किल हो जाती है. ऐसे में आप कोल्ड ड्रिंक की मदद ले सकते हैं. इसमें कपड़ों से तेल या ग्रीस के दाग को निकालने की बेहतरीन क्षमता होती है. इसके लिए आप इसे सीधे वाशिंग मशीन में डिटर्जेंट के साथ डालकर कपड़ों को धो सकते हैं. या फिर कोल्ड ड्रिंक को दाग वाले जगह पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. और इसके बाद कपड़े की नॉर्मल धुलाई कर लें.
चमकाएं टॉयलेट सीट
सामान्य तौर पर टॉयलेट सीट को चमकाने के लिए कई महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करना पड़ता है. ऐसे में फ्रिज में रखा बचा हुआ कोल्ड ड्रिंक आपके पैसे सेव कर सकता है. इसके लिए एक स्प्रे बोतल में कोल्ड ड्रिंक को भरकर पोट में अच्छे से छिड़क दें. 10-15 मिनट के बाद ब्रश से इसे रगड़कर फ्लश कर दें. इससे आपकी टॉयलेट सीट नए जैसी चमकने लगेगी.
जंग लगे सामान को साफ करें
लोहे के सामान में नमी के कारण जंग लग जाता है. जिससे यह कबाड़ नजर आने लगते हैं. ऐसे में यदि आपके घर में रखे लोहे के सामानों में जंग लग गया है, तो आप इसे कोल्ड ड्रिंक की मदद से साफ कर सकते हैं. यहां तक कि आप कार में लगी जंग को भी इसकी मदद से हटा सकते हैं. इसके लिए एल्यूमिनियम फॉइल का एक छोटा टुकड़ा लें, और इसे मोड़कर गेंद की तरह बना लें. अब इसे कोल्ड ड्रिंक में भिगोकर जंग लगे हुए जगह पर तब तक घिसें जब तक दाग हट न जाए. सामान अगर छोटा हो तो आप इसे ड्रिंक में भिगोकर भी रख सकते हैं.
फर्श और टाइल्स क्लीन करें
कई बार सीमेंट की फर्श या टाइल्स पर तेल या ग्रीस गिरने से दाग बन जाते हैं, जो आसानी से पोछा लगाने पर नहीं हटते हैं. ऐसे में इसे साफ करने के लिए कोल्ड ड्रिंक को कुछ देर के लिए इसपर फैलाकर छोड़ दीजिए. फिर इसे एक साफ कपड़े से साफ कर लें. सारा दाग मिनट भर में गायब हो जाएगा. यह ट्रिक आप फर्श या टाइल्स पर लगे किसी भी दाग को हटाने के लिए कर सकते हैं.