हम सभी बालों को अलग-अलग तरह से स्टाइल करना पसंद करते हैं। हेयर स्टाइल बनाने के लिए कई तरह की हेयर एक्सेसरीज की जरूरत भी पड़ती है। इन्हीं में से एक है Scrunchie। कई अलग-अलग कलर में मिलने वाली स्क्रंची देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती हैं और अक्सर पोनीटेल से लेकर बन बनाते समय इसका इस्तेमाल किया जाता है। हम सभी की हेयर किट में Scrunchie आसानी से मिल जाएगी। लेकिन इसका इस्तेमाल करने वाली अधिकतर महिलाओं को हेयर फॉल या सिर में दर्द की शिकायत होती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हम इसका इस्तेमाल गलत तरह से करते हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाते हुए ही आप स्क्रंची का इस्तेमाल करें।

बहुत टाइट स्क्रंची से बचें

कई बार हम ऐसी Scrunchie को अपने बालों में लगा लेते हैं, जो बहुत अधिक टाइट होती है। इस तरह की बहुत टाइट स्क्रंची जिसमें इलास्टिक सही नहीं होती है,और इसका इस्तेमाल करने से बालों को काफी नुकसान होता है। इतना ही नहीं, इससे ब्लड फ्लो भी बाधित हो जाता है। जिसके कारण आपको अनकंफर्टेबल फील होता है। साथ ही साथ, इससे सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है।  

लगातार एक ही जगह पर ना पहनें स्क्रंची

यह भी हम में से अधिकतर महिलाओं की आदत होती है। दरअसल, रेग्युलर में हम लगभग एक ही तरह का हेयरस्टाइल बनाती हैं। इसमें भी पोनीटेल बेहद आसान हेयरस्टाइल लगता है। ऐसे में पोनीटेल बनाते समय हम हर दिन बालों में एक ही जगह पर Scrunchie पहनती हैं। लेकिन ऐसा करने से आपके बालों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। जिससे उस जगह से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। इसलिए, दबाव को समान रूप से वितरित करने के लिए अपनी स्क्रंची के स्थान को बदलने का प्रयास करें। इसके लिए हेयरस्टाइल में बदलाव करें। मसलन, हर दिन हाई पोनीटेल बनाने के स्थान पर कभी लो पोनीटेल तो कभी ब्रेड भी बनाएं।

गीले बालों में ना लगाएं स्क्रंची

अगर आपने अभी-अभी हेडवॉश किया है या फिर आपके बाल गीले हैं, तब भी आपको स्क्रंची का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। दरअसल, गीले बाल काफी नाजुक होते हैं और ऐसे में उनके टूटने का खतरा भी अधिक होता है। अगर आप जल्दी-जल्दी में गीले बालों पर Scrunchie का उपयोग करती हैं तो इससे बालों की जड़े कमजोर हो जाती हैं और आपको बालों के टूटने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए, बेहतर होगा कि आप अपने बालों को स्क्रंची से बांधने से पहले उसे हवा में सूखने दें या फिर बालों को जल्द सुखाने के लिए मुलायम तौलिये का उपयोग करें।

सोते समय ना लगाएं स्क्रंची

हम सभी रात में बालों को बांधकर सोते हैं, लेकिन उस दौरान भी Scrunchie लगाना सही नहीं माना जाता है। अगर आप सोते समय स्क्रंची का इस्तेमाल करती हैं तो इससे बाल खिंच सकते हैं। जिससे आपको बालों के अत्यधिक टूटने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

लंबे समय तक ना पहनें

स्क्रंची को बालों के लिए अधिक कंफर्टेबल माना जाता है। खासतौर से, रेग्युलर इलास्टिक बैंड की तुलना में यह काफी अच्छा होता है। लेकिन फिर भी इसे बहुत लंबे समय तक नहीं पहनना चाहिए। हमेशा कोशिश करें कि अगर आप नियमित रूप से Scrunchie का इस्तेमाल करती हैं तो अपने बालों को ब्रेक भी अवश्य दें। लंबे समय तक लगातार स्क्रंची पहनने से बचें। इससे आपके बालों पर दबाव पड़ सकता है और आपके बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं या फिर उनके टूटने का खतरा बढ़ जाता है।