Contact Lens : जिन लोगों की आंखों की रोशनी कमजोर होती है उनमें से कई लोग चश्मे की जगह कॉन्टैक्ट लेंस लगाना पसंद करते हैं. साथ ही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सिर्फ किसी खास मौके पर जैसे की फंक्शन या शादी में ही कॉन्टैक्ट लेंस लगाते हैं, लेकिन लोग ये नहीं जानते हैं कि अगर कॉन्टैक्ट लेंस लगाने के बाद सावधानी नहीं बरती जाए तो इससे उनकी आंखों को और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है. यहां तक की इससे आंखों की रोशनी तक जा सकती हैं. ऐसे में कॉन्टैक्ट लेंस लगाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वर्ना लापरवाही का आपको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. तो आज हम आपको बताएंगे कि क्या-क्या सावधानी बरतनी है. Read More –Office में इस तरह रखें अपनी आदतें, अच्छी बनी रहेगी सेहत …
कॉन्टैक्ट लेंस लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
1. सोने से पहले कॉन्टैक्ट लेंस को निकाल देना चाहिए, क्योंकि कॉन्टैक्ट लेंस को लगाकर सोने से आंखों में गंभीर इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. यहां तक कि ऐसा करने से आंखों की रोशनी तक जा सकती है.
2. कॉन्टैक्ट लेंस को आंखों में लगाने या फिर निकालने से पहले अपने हाथों को जरुर धो लें, उसके बाद ही कॉन्टैक्ट लेंस को हाथ लगाएं, क्योंकि गंदे हाथों से लेंस छूने से उसमें बैक्टीरिया लगने और आंख में इंफेक्शन होने का खतरा रहता है.
3. स्विमिंग करते समय, बाइक चलाते समय और तेज आंधी के वक्त कॉन्टैक्ट लेंस नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि बाइक पर या तेज आंधी में आंखों में धूल जाती है. इससे लेंस में स्क्रैच आ सकते हैं और उनके खराब होने का डर और आंखों में इंफेक्शन होने का खतरा रहता है.
4. लेंस और लेंस केयर सॉल्यूशन की एक्सपायरी डेट का भी ध्यान रखें. हर लेंस की एक्सपायरी डेट अलग-अलग होती है. किसी की 1 दिन तो वहीं किसी की 3 या 6 महीने तक की होते हैं.
5. लेंस पहनने के दौरान कभी भी अपनी आंखों को न रगड़ें, क्योंकि ऐसा करने से आंखों में चोट लग सकती है. यहां तक की कॉर्निया भी डैमेज हो सकता है. अगर आपको लेंस पहनने के बाद खुजली या इरिटेशन हो तो लेंस को तुरंत निकाल दें.
6. अगर लेंस लगाते समय कभी गलती से लेंस जमीन पर गिर जाए, तो गलती से भी उसी लेंस को अपनी आंखों में न लगाएं, क्योंकि जमीन पर गिरने से इसमें कई तरह के जर्मस और बैक्टीरिया लग सकते हैं, जिसे उसी लेंस को लगाने से आपकी आंखों में इंफेक्शन हो सकता है.
7. लेंस लगाने से पहले और इसे निकालने के बाद हमेशा सॉल्यूशन से इसे साफ करें. लेंस लगाते समय ध्यान रखें कि आंखों के किनारे पर मेकअप न करें.
8. अगर लेंस लगाने की वजह से जलन या फिर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो उसे नजर अंदाज न करें, तुरंत डॉक्टर से इसके बारे में सलाह करें.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक