प्रभाकर सिंह, कटनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी ढीमरखेड़ा तहसील से एक अच्छी खबर सामने आई है। जिस ग्राम के आंगनबाड़ी को एक साल पहले कलेक्टर ने गोद लिया था, आज उसी आंगनबाड़ी केंद्र को सर्व सुविधा युक्त भवन के रूप में तैयार किया गया है। जिसका लोकार्पण बड़े ही धूम धाम से किया गया।

मंदिर में परिसर में गोवंश का सिर फेंकने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस, 4 आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई

आदिवासी ग्राम कारोपानी जंगलों के बीच स्थित है। इस गांव में बैगा समाज के लोग निवास करते हैं। आज से एक साल कलेक्टर अवि प्रसाद ने ग्राम में बने आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेकर सर्व सुविधा युक्त भवन बनवाने के कार्य की शुरुआत की थी। जो आज पूरी तरह से तैयार हो चूका है। लोकसभा चुनाव के पूर्व से ही प्रधानमंत्री जनमन अभियान के तहत बैगा जनजाति के विकाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस छोटे से गांव में 18 लाख की लागत से आरईएस विभाग द्वारा रेस्ट हाउस पैटर्न में आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाया गया। जो दूर से देखने में आकर्षण का केंद्र है।

शराब माफिया का विरोध करना आदिवासी युवक को पड़ा महंगा, माफियाओं ने की जमकर पिटाई, उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा

इसका लोकार्पण जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने कलेक्टर के आदिवासी गांव के लिए सराहनीय कार्य की सराहना की है। बताया जा रहा है कि, इस नए आंगनबाड़ी भवन मेंबच्चों की पढ़ाई से लेकर खेलने कूदने के कई चीजें राखी गई हैं। गांव के बच्चे और ग्रामीणों कभी खुश नजर आ रहे हैं।


Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m