रायपुर. शुक्रवार को भीमराव अंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डिक इंस्टिट्यूट का औचक निरीक्षण करने के लिए विधायक कुलदीप जुनेजा पहुंचे थे. इस दौरान नर्स स्टाफ बहनों ने उन से बात कर के उन्हें हॉस्पिटल सम्बंधित आवश्यकताओं से अवगत कराया. जिसमें विधायक को पता चला कि बढ़ती गर्मी से हाल और कमरे तपने लगे थे. पुरानी एयर कंडीशनर बन्द और जर्जर अवस्था में थी. जिसके बाद विधायक कुलदीप जुनेजा ने दस AC हॉस्पिटल को सौंप दिया है.
चौबीस घंटे सेवा दे रहे डाक्टरों के लिए विधायक कुलदीप जुनेजा ने दस नग एसी विभाग को सौंपा और स्टाफ की ओर से वाटर कूलर की मांग पर विधायक ने जल्द ही लगने के लिए आस्वस्त किया है. इसके साथ ही कार्डियोलॉजी के सफल ऑपरेशन के क्लिप देखकर विधायक ने चिकित्सकों के कार्यों की सराहना की और चिकित्सों ने विधायक को उन्नत तकनीक की मशीनों की कमी बताई, जिसमें छोटे-छोटे कार्य बाधित होते है.
जिसकी उपलब्धता अति आवश्यकता गिनाई जुनेजा जी ने जल्द ही सम्बंधित विभाग को अवगत कराया और जल्द ही उपलब्ध कराने के लिए आस्वस्त किया इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक सत्यभूवन नेताम, विभागाध्यक्ष, स्मित श्रीवास्तव, डीन तृप्ति नगरिया स्टाफ नर्स सरिता साहू, गौरी सिंह व वार्ड बॉय खोगेंद्र, डेविड व समस्त स्टाफ उपस्थित थे.