सुरक्षा कंपनी साइबरएक्स9 Vi को लेकर बेहद ही चौंकाने वाली जानकारी दी है. कंपनी का कहना है कि Vi ने अपने ग्राहकों का डाटा लीक किया है. साथ ही कंपनी ने बताया कि जो डाटा लीक हुए हैं, उनमें 20 मिलियन से ज्यादा पोस्टपेड यूजर्स शामिल है, जबकि कंपनी ने पोस्टपेड यूजर्स समेत लगभग 301 मिलियन ग्राहकों के फोन नंबर, एड्रेस, कॉल लॉग और अन्य डिटेल्स को ऑनलाइन लिया है.

हालांकि बताया जा रहा है कि vodafone-idea ने बाद में डाटा उल्लंघन का खंडन किया है. साथ ही कथित तौर पर दावा किया कि जैसे टेलीकॉम कंपनी को इसके बारे में पता चला तो इस मामले को तुरंत ठीक कर दिया गया. CyberX9 ने आगे बताया है कि ‘यह वोडाफोन आइडिया के लाखों ग्राहकों की गोपनीयता और सुरक्षा को स्थाई रूप से नुकसान पहुंचाएगा.’ साथ ही कंपनी का कहना है कि यह खेल आज या कल का नहीं है, बल्कि वोडाफोन आइडिया पिछले दो वर्षों से ग्राहकों के संवेदनशील डेटा को बेच रही हैं.

इसे भी पढ़ें – Big Breaking News : कोर्ट ने BJP के पूर्व विधायक को भेजा जेल, रंगदारी का मामला

हालांकि इस मामले में अभी तक Vi कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई भी बयान जारी नहीं किया है. CyberX9 की रिपोर्ट के अनुसार Vi यूजर्स की कॉल रिकॉर्ड, एसएमएस डिटेल्स, इंटरनेट यूसेज डिटेल्स, लोकेशन, पूरा नाम, फोन नंबर, एड्रेस, ऑप्शनल कॉन्टैक्ट नंबर, बिल डिटेल जैसी डिटेल्स लीक होने का खुलासा हुआ है. यही नहीं डेटा गंवाने वालों में पोस्टेपड यूजर्स भी हैं. इनमें पोस्टपेड सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेने वाले 20 मिलियन ग्राहकों के रिकॉर्ड शामिल हैं. कथित तौर पर जो कॉल डाटा एक्सपोज किया गया है उसमें निजी डिटेल्स शामिल हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक