मुंबई. यदि आप मुंबई के समुद्र तटों पर जा रहे हैं तो पानी में संभल कर जाएं. समुद्र किनारों पर जहरीली जेलिफिशों को देखते हुए बीएमसी ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को बीच पर न जाने के लिए कहा है. इनके डंक मारने से अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं.

दरअसल मुंबई के समुद्री तटों पर ब्लू बॉटल जेलिफिश बड़ी संख्या में पाई गई हैं. सी बीच घूमने आए कई लोगों को काट लेने की घटनाओं से पर्यटकों में खौफ का माहौल है. बताया जा रहा है कि जुहू, अक्सा और गिरगाम चौपाटी बीचों पर बड़ी संख्या में जेलिफिशों को देखा गया. यहां कई लोग जेलिफिश के जहर का शिकार भी हुए हैं.

जानकारों का कहना है कि हर साल मॉनसून के वक्त समुद्री किनारों पर रीप्रोडक्शन के लिए जेलिफिश आ जाती हैं. इनके संपर्क में आने पर बॉडी पार्ट में दर्द होता है. साथ ही सुन्न हो जाता है. यही नहीं कई मामलों में तो लोगों में बहरेपन की भी शिकायत मिली है. मुंबई में पिछले कुछ ही दिनों में 20 लोग इन जहरीली मछलियों का शिकार बने हैं.

जीव वैज्ञानिकों की माने तो मानसून का समय इन जेलिफिशों के लिए निषेचन का समय होता है और ये काफी हलकी होने कारण लहरों के साथ बह कर किनारों आ जाती हैं. अगर किसी मनुष्य को ये डंक मार देती हैं तो उसे बहुत अधिक पीड़ा होती है और काटे गए स्थान पर चकत्ते पड़ जाते हैं. विशेषज्ञों की सलाह है कि लंबे वक्त तक दर्द रहने पर मेडिकल सहायता लेनी चाहिए.