पेरेंट्स बनना हर किसी के लिए उनके लाइफ का सबसे यदगार पल होता है. बच्चे के जन्म से ही पेरेंट्स उनके लिए हर पल को खास बनाना चाहते हैं. ऐसे में बच्चे का जन्मदिन भी पैरेंट्स के लिए काफी खास हो जाता है और वह इस दिन को Celebrate करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. खासकर बच्चे के First Birthday को यादगार बनाने के लिए वह काफी Planing करते हैं. अगर आप भी हाल ही में पैरेंट्स बने हैं और अपने बच्चे के पहले जन्मदिन को Special बनाना चाहते हैं, तो हम यहां बता रहे हैं, कुछ ऐसे तरीके जिन्हें अपनाकर आप उसके पहले बर्थडे को शानदार बना सकते हैं. Also Read – Smartphone को बार-बार नहीं करना पड़ेगा चार्ज! जान लें बैटरी बढ़ाने के ये जबरदस्त टिप्स…

ऐसे बनाएं बर्थडे को यादगार

स्पेशल केक बनवाएं

Birthday Party में सबसे जरूरी एक बहुत Yummy सा Cake होता है. अपने बच्चे के पहले बर्थडे पर स्पेशल केक बनवाएं. आप पार्टी थीम के हिसाब से भी केक तैयार करवा सकते हैं और जैसी आपकी गेस्ट लिस्ट है उसके हिसाब से उतना बड़ा Cake रखें.

वेन्यू का चयन

First Birthday सही जगह और सही तरीके से मने, ये जरूरी है. अगर आप बच्चे के पहले जन्मदिन पर साधारण पार्टी व सिर्फ घर के लोगों को शामिल करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि पार्टी के लिए घर का ही चयन करें. पर पार्टी बड़े लेवल पर करना चाहते हैं और बाहरी लोगों को भी बुलाना चाहते हैं, तो अपने बजट के अनुसार किसी रेस्टोरेंट या होटल को बुक करें.

मेन्यू भी करें पहले से तैयार

वेन्यू Final होने के बाद मेन्यू भी तय कर लें. Party में बच्चों की पसंद की चीजें जरूर रखें जैसे चाइनीज आइटम, पिज्जा, गुपचुप, आइसक्रीम.

थीम का करें चयन

आजकल Theme Party का चलन बहुत ज्यादा हो गया है. आप भी पार्टी के लिए थीम पहले से चुन लें. क्योंकि जन्मदिन बच्चे का है और इसमें बड़ों के साथ दूसरे बच्चे भी आएंगे, ऐसे में बेहतर होगा कि आप पहले बर्थडे पार्टी की थीम कार्टून, जंगल, प्रिंस, प्रिंसेस रखें. इसके अलावा पार्टी में बच्चों से जुड़े खिलौने व कुछ अन्य सामान भी रखें, ताकि दूसरे बच्चे भी खूब Enjoy कर सकें. Also Read – Bigg Boss 16 : शालीन और टीना की क्लास लगाएंगे सुंबुल के पापा, कहते दिखे – मेरी बेटी का तमाशा बना दिया …

Games का इंतजाम का भी रखें

पार्टी को मजेदार बनाने के लिए जरूरी है कि आप Games और एक्टिविटि का भी इंतजाम करें. इससे पार्टी में आए दूसरे बच्चे व आपका बच्चा भी काफी एंजॉय करेगा. आप चाहें तो इसके लिए Profational Anchor बुला सकते हैं.

प्रोफेशनल फोटोग्राफर को बुलाएं

आज के समय में Photography सबसे ज्यादा जरूरी किसी Movment को हमेशा के लिए सहेजने के लिए. इसलिए बेहतर होगा कि अगर आप बच्चे के First Birthday पर प्रोफेशनल फोटोग्राफर को बुलाएं और उससे अधिक से अधिक फोटो क्लिक करवाएं. फोटो बच्चे के साथ-साथ पार्टी में आए आपके अन्य फैमिली मेंबर्स व दोस्तों की भी क्लिक कराएं. ये सब फोटो जब बच्चा बड़ा होने पर देखेगा, तो उसे अच्छा लगेगा.

रिटर्न गिफ्ट की Planing

Party को यादगार बनाने के लिए Return Gift भी काफी Importent है. रिटर्न गिफ्ट Party Theme के अनुसार हो, तो बेहतर होगा. जब आप बेहतर रिटर्न गिफ्ट बच्चों को देंगे, तो उनके लिए भी पार्टी यादगार बन जाएगी.