सर्दी में Dry Skin की वजह से चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है. चेहरा कितना भी खूबसूरत क्यों न हो लेकिन स्किन ड्राई रहे तो चेहरे की खूबसूरती मायने नहीं रखती. जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है उन्हें विंटर में ज्यादा परेशानी होती है. सर्दी में स्किन ड्राई होने का सबसे बड़ा कारण स्किन के नीचे मौजूद ग्रंथियों में नेचुरल ऑयल का उत्पादन कम होना माना जाता है. Dry Skin ना सिर्फ देखने में बुरी लगती है, बल्कि उसमें खुजली और रेशेज की भी परेशानी होती है.

सर्द मौसम में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए कितनी भी कोल्ड क्रीम लगा लें फिर भी स्किन ड्राई ही रहती है. ऐसे मौसम में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए केमिकल बेस क्रीम का इस्तेमाल करने के बजाय घर पर मौजुद चीजों से Face Pack बना कर तैयार करें और Face पर लगाएं Regular, जिससे Dryness की प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है. Read More – T20 World Cup 2022 : आज आयरलैंड से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया, जानिए कैसा रहेगा मौसम…

आइए देखते हैं कौन कौन से हैं ये Face Pack

कोकोनट फेसपैक

स्किन की ड्राईनेस से परेशान हैं तो आप कोकोनट फेसपैक लगाएं. इस फेसपैक को बनाने के लिए 2 चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच शहद मिलाएं. अब इसे अपने चेहरे, गर्दन पर लगाएं. इससे आपकी स्किन हाइड्रेट हो जाएगी. अगर आप इस फेसपैक को हफ्ते में 3 दिन लगाते हैं तो इससे आपको Dry Skin से छुटकारा मिलेगा.

केले का फेसपैक

Dry Skin के केले का फेसपैक बहुत फायदेमंद होता है. केले का फेसपैके बनाने के लिए आप एक पका केला लेकर इसमें दो चम्मच शहद मिला दें. अब यह पेस्ट अपने चेहरे पर लगाएं और इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें. इस फेसपैक से आपकी स्किन मुलायम बनेगी. इस फेसपैक को आप हफ्ते में 3 दिन लगा सकते हैं.

एलोवेरा-खीरे का फेसपैक

इसके लिए खीरे को अच्छे से घिस लें, अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें. खीरा-एलोवेरा जेल फेस पैक को अपने फेस पर अच्छे से लगाएं. इसे 15 मिनट लगाने के बाद फेस अच्छे से साफ कर लें. खीरा में विटामिन ई और ढेर सारा पानी होता है जो चेहरे को हाईड्रेटेड रखता है. वहीं एलोवेरा स्किन को मॉश्चराइज करता है और ड्राईनेस दूर करता है. Read More – ऐसे लगाएं Eye Liner, आंखों में दिखेगाी गजब की खूबसूरत …

गुलाब जल-शहद इंस्टेंट फेसपैक

ये फेस पैक बहुत जल्दी तैयार हो जाता है. इसके लिए एक चम्मच गुलाब जल लें, इसमें आधा चम्मच शहद मिला लें. इन दोनों को अच्छे से मिक्स कर लेना है और अपने चेहरे पर पैक की तरह लगा लेना है, फिर 20-25 मिनट पैक लगे रहने के बाद इसे धो लेना है.

चॉकलेट शहद फेसपैक

चॉकलेट स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है. इसलिए अगर आपका चेहरा Dry हो गया है तो आप चॉकलेट से बना फेसपैक लगा सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप एक कप में 4 डार्क चॉकलेट पिघलाएं. इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें इसे 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा लें. इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें. ऐसा करने से आपका चेहरा मुलायम होगा और चेहरे में शाईन भी आएगा.