रायपुर. भारत में हर कोई चाय पीने का शौकीन है. कई लोगों के दिन की शुरुआत तो चाय के बिना अधूरी होती है. चाय बनाने के लिए टी-बैग का इस्तेमाल भी किया जाता है. चाय बन जाने के बाद उस टी-बैग को यह मानकर फेंक दिया जाता है कि यह अब किसी का काम नहीं है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि काम में लिया गया यह टी-बैग अभी भी बहुत काम का है.

आप इस यूज्ड टी-बैग्स के जरिए इन चूहों, मकडिय़ों से छुटकारा पा सकते हैं. चूहों को घर से भगाने के लिए पेपरमिंट टी बैग्स का इस्तेमाल करें. इन्हें उस जगह पर रख दें, जहां से चूहे घर के अंदर आते हैं. इसकी दुर्गन्ध उन्हें पसंद नहीं होती. ऐसे में वो घर के अंदर नहीं आएंगे. पेपरमिंट टी बैग्स से घर में मौजूद कीड़े-मकोड़ो को दूर भगाएं. टी बैग्स को गर्म पानी में डुबोएं और बाद में घर के कोनों पर रख दें.

चूहों से मुक्ति
चूहों को पिपरमिंट की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती. अगर घर में चूहे उत्पात मचा रहे हैं तो रूई के कुछ टुकड़ों को पिपरमिंट में डालकर उनके होने की संभावित जगह पर रख दें. इसकी स्मेल से उनका दम घुटेगा और वे मर जाएंगे.

कॉकरोच से राहत
काली-मिर्च, प्याज और लहसुन को पीसकर मिला लें और इस पेस्ट में पानी डालकर एक सॉल्यूशन तैयार कर लें. जगहों पर छिड़कें, जहां कॉकरोच बहुत ज्यादा हैं. इसकी तेज गंध से वे भाग जाएंगे.

मक्खी से मुक्ति
मक्खियों को दूर रखने के लिए कोशिश करें कि घर साफ और दरवाजे बंद रहें. बावजूद इसके मक्खियां घर में आ जाएं तो कॉटन बॉल को किसी तेज गंध वाले तेल में डुबोकर दरवाजे के पास रख दें. तेल की गंध से मक्खियां दूर रहती हैं और इस उपाय को आजमाएंगे तो वे आपके घर से तुरंत भाग जाएंगी.

खटमल मारो
प्याज का रस खटमल को मारने की नैचुरल दवा है. इसकी स्मेल से उनकी सांस बंद हो जाती है और ये तुरंत मर जाते हैं.

छिपकली भगाओ
अंडे के खाली छिलकों को कुछ ऊंचाई पर रख दें. अंडे की गंध से छिपकली दूर भागती हैं. इनको घर से भगाने का यह एक कारगर उपाय है.