आज के समय में हर कोई अपने बालों के कारण परेशान हैं. किसी के बाल काफी झड़ते हैं, तो किसी कोई डैंड्रफ से परेशान हैं. इस सब में एक समस्या दो मुंहे बालों की भी है. किसी के भी दो मुंहे बाल आ जाए, तो बालों की ग्रोथ रूक जाती है. इसके लिए आज हम आपको बताते हैं, कुछ तेल के बारे में. जिसका इस्तेमाल करते आप भी दो मुंहे बालों की समस्या से छुटरारा पा सकते हैं.

बादाम तेल

बादाम तेल दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने में असरकारी होता है. इस तेल में विटामिन E और विटामिन K भरपूर रूप से होता है, जो आपके बालों को भरपूर पोषण देता है. जो आपके बालों को डैमेज होने से बचा सकता है. दो मुंहे बालों की समस्या से राहत पाने के लिए आप बादाम तेल को सीधे तौर पर अपने बालों में लगा सकते हैं. इससे आपको काफी राहत मिलेगी. Read More – विदेश में अब भी हिट है Alia Bhatt का गंगूबाई काठियावाड़ी लुक, मलेशिया में हुए फैशन शो में मिस स्टार मलेशिया 2022 ने किया प्रेजेंट …

जोजोबा तेल

थोड़ा जोजोबा तेल लें और इसे स्कैल्प के साथ-साथ बालों की लंबाई पर भी लगाएं. अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे सिर की मालिश करें. माइल्ड शैम्पू से धोने से पहले इसे 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें. हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें. बालों की देखभाल के लिए जोजोबा तेल का इस्तेमाल करने का ये सबसे आसान तरीका है. इस से भी आपको दो मुहे बलो से छुटकारा मिलेगा.

नारियल तेल

नारियल का तेल दो मुंहे बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. हेयर ट्रीटमेंट के लिए प्राचीन समय से ही नारियल तेल का उपयोग किया जा रहा है. इसके लिए आपको थोड़े से नारियल तेल की जरूरत होती है. नहाने से पहले हल्का गर्म नारियल तेल लें और उससे बालों की अच्छी तरह अपने बालों की जड़ों पर लगाएं और मसाज करें. तेल लगाने के बाद आप शॉवर कैप पहन लें और रात भर के लिए अपने बालों को ढ़क लें. अगली सुबह अपने बालों को शैम्पू से बालों धो लें, यदि आपको इतना वक्त नहीं मिल पाता तो आप 20 से 30 मिनट बाद बालों पर शैंपू करें.

फिश ऑयल

दो मुंहे बालों की वजह से डैमेज हुए बालों की रिपेयरिंग के लिए आप फिश ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. फिश ऑयल में फैटी एसिड भरपूर रूप से होता है, जो आपके बालों को गहराई से पोषण देता है. इस तेल को बाल में लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बेहता है, जो बालों को हेल्दी बनाए रखता है. फिश ऑयल को बालों में लगाने के लिए सबसे पहले 2 कैप्सूल फिश ऑयल लें. अब इस तेल में दो बड़े चम्मच नारियल तेल के डाले. इसके बाद इसमें लैवेंडर तेल की कुछ बूंदे डाल दें. फिर इसे धीमी आंच पर पकाएं. इन तेलों के मिश्रण को अपने बालों के सिरे पर लगाएं. बाद में अपने बालों को तौलिए से लपेट लें. करीब 30 से 40 मिनट बाद अपने बालों को धो लें. इन तरीके से फिश ऑयल का इस्तेमाल करने से दो मुंहे बालों की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. Read More – Kitchen Tips : इन टिप्स को अपना कर बनाएं भिंडी की सब्जी, नहीं होगी चिपचिपी …

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें सुरक्षात्मक और मॉइस्चराइजिंग गुण होता हैं. यह आपके बालों को सॉफ्ट और कैरोटीन प्रदान करता है. इस तेल को नींबू के साथ बालों में लगाने से आपके बाल से डैंड्रफ खत्म हो जाते
हैं. साथ ही यह तेल बालों को कंडीशनिंग प्रदान करता है. यह प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट गुणों से समृद्ध होता है. इस तेल के इस्तेमाल से रुखे और उलझे बालों से भी छुटकारा मिलेगा. सर्दियों में बालों में होने वाली समस्याओं से बचाने में ऑलिव ऑयल लाभकारी हो सकता है. सप्ताह में 1 बार ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए अपने पूरे बालों में ऑलिव ऑयल लगाएं. फिर इसे तौलिए से करीब 30 मिनट तक लपेट के छोड़ दें.

ऑर्गन का तेल

ऑर्गन ऑयल को बालों में लगाने से आपके बाल हाइड्रेट होते हैं. जिससे दो मुंहे बालों की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. ऑर्गन ऑयल आपके बालों को गहराई से पोषण देकर बालों की चमक बढ़ती है. अगर आपके दो मुंहे बाल काफी ज्यादा हो रहे हैं, तो अपने बालों के सिरे पर ऑर्गन ऑयल लगाएं. इसके बाद कुछ समय इसे तौलिए से लपेट कर छोड़ दें. बाद में नॉर्मल पानी से अपने बालों को धो लें. इससे दो मुंहे बालों की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है.