दिवाली आने वाली है और इस दौरान कई लोगों के घरों पर ताश के पत्ते खेलने का रिवाज होता है. यकीनन दिवाली के समय परिवार वालों के साथ ताश खेलने का मज़ा ही कुछ और हो सकता है. दिवाली के समय आप ताश के पत्तों से खेली जाने वाली कई ट्रिक्स फॉलो कर सकते हैं तो? आज हम आपको कुछ ऐसी ही ताश की ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं और दिवाली पार्टी में इंप्रेशन जमाने के काम आ सकते हैं.

कार्ड शफलिंग

ये ट्रिक मैथ्स के गेम पर आधारित है और इसमें से हमें ताश की गड्डी से 21 पत्ते चाहिए होंगे. कोई भी 21 पत्ते हो सकते हैं बाकी गड्डी को आप अलग रख दें. इसके बाद आपको बस ऑडियंस से पूछना है कि कोई एक कार्ड चुनें और इसके बारे में आपको ना बताएं. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

क्या करें-

अब ताश के पत्तों को शफल कर दें और ये ऑडियंस को दिखाते हुए करें ताकि उन्हें कोई शक ना हो. अब इन सभी पत्तों को तीन अलग-अलग गड्डियों में एक-एक करके खोलते हुए रखें. यानि आपको पहला पत्ता टेबल पर उल्टा करके पहले रखना है, फिर दूसरा अलग स्टैक (गड्डी) की शुरुआत करते हुए और तीसरा अलग गड्डी में. ऐसे करके 1-2-3 गड्डियों में कार्ड्स को बराबर बांट दें.

ऑडियंस को पहले ही गाइड कर दें कि वो अपने कार्ड की गड्डी याद रखें. अब दोबारा उन कार्ड्स को एक गड्डी में मिलाएं और फिर यही प्रोसेस दो और बार दोहराएं. आपको तीन बार ये टोटल दोहराना है और हर बार ऑडियंस से यही पूछे कि उनका कार्ड कौन सी गड्डी में था. बीच-बीच में उन्हें कन्फ्यूज करने के लिए थोड़ा शॉकिंग एक्सप्रेशन भी दें. अब चौथी बार गड्डी को फिर से उसी एंगल में रखें और 11वां कार्ड उनके सामने रख थें. यही उनका कार्ड होगा चाहें उन्होंने जो भी कार्ड उठाया हो उसका नंबर 11वां ही होगा. Read More – Karwachauth 2023 : करवाचौथ पर चाहिए साफ ग्लोइंग Skin, तो अभी से लगाना शुरू करें मेथी दाना का मास्क …

क्या है ट्रिक?

इस कार्ड गेम की ट्रिक ये है कि जिस भी गड्डी पर ऑडियंस का हाथ होगा कि उनका कार्ड इस गड्डी में है उसे हमेशा कार्ड शफल करते समय बीच में रखें. यानि अगर तीसरी गड्डी में कार्ड है तो सबसे पहले पहली वाली उठाएं फिर तीसरी वाली और फिर दूसरी वाली. इसे नेचुरल तरीके से करें ताकि आपका दिवाली गेम किसी को पता ना चले. इस ट्रिक को कुल तीन बार दोहराना है तभी 11वां कार्ड आएगा.