नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने कोरोना लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए आज से ट्रेनों का संचालन शुरु कर दी है. जिसके बाद राजधानी दिल्ली से देश भर के अलग-अलग राज्य होते हुए 15 स्पेशल ट्रेन चलेंगी. इसकी ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट से हो रही है. लेकिन आपको इन बातों को ध्यान रखना होगा नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं.
इन 10 बातों का रखें ध्यान
- 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा.
- कन्फर्म टिकट वालों को ही स्टेशन में एंट्री होगी.
- यात्रियों के लिए चेहरा ढकना और स्क्रीनिंग जरूरी है.
- थर्मल जांच के बाद ही यात्रा कर पाएंगे.
- संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर यात्रा की इजाजत नहीं होगी.
- यात्रियों को खाना, पानी और चादर लाने की सलाह दी गई है.
- ब्बाबंद खाने का भुगतान करना होगा.
- रेलवे स्पेशल ट्रेनों में चादर और कंबल नहीं देगा.
- यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल की सलाह की गई है.
- नई दिल्ली स्टेशन में पहाड़गंज की ओर से प्रवेश मिलेगा.