चंडीगढ़. होली का त्यौहार नजदीक आने के साथी यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। इसका असर ट्रेन की वेटिंग पर भी नजर आ रहा है। लंबी होती वेटिंग की फेहरिस्त यात्रियों की टेंशन को बढ़ा रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला लिया है और इसके लिए सूची भी जारी करती है।
आमतौर पर देखा जाता है कि हर त्यौहार पास आने के साथ यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाती है और इसके कारण ट्रेन में बेहद रश हो जाता है। लंबी वेटिंग के कारण लोगों को यात्रा करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रेलवे विभाग ने अपने यात्रियों की यात्रा को सुलभ करने के लिए होली में अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है जिसकी सूची उन्होंने जारी कर दी है।
सूची पर एक नजर
नई दिल्ली – शहीद कप्तान तुषार महाजन एक्सप्रेस ट्रेन (04033) 22 और 29 मार्च को चलेगी।
- शहीद कप्तान तुषार महाजन – नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन (04034) 23 और 30 मार्च को चलेगी।
- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – नई दिल्ली (04075) 24 और 31 मार्च को चलेगी।
- नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित एक्सप्रेस ट्रेन (04076) 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी।
- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- वाराणसी (01654) 24 और 31 मार्च 2024 को चलेगी।
- वाराणसी – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (01653) 26 मार्च और 2 अप्रैल को चलेगी।
- शहीद कप्तान तुषार महाजन – सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन (04141) 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी।
- सूबेदारगंज- शहीद कप्तान तुषार महाजन स्पेशल ट्रेन (04142) 26 मार्च और 2 अप्रैल को चलेगी।
- अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन (05005) 20 और 27 मार्च को चलेगी।
- गोरखपुर- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन (05006) 21 और 28 मार्च को चलेगी।
- अमृतसर- छपरा एक्सप्रेस ट्रेन (05049) 22 और 29 मार्च को चलेगी।
- छपरा- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन (05050) 23 और 30 मार्च को चलेगी।
- गांव में धर्मांतरण का खेल! बजरंग दल का आरोप- 1000 की संख्या में करवाया जा रहा धर्म परिवर्तन, इधर पुलिस बोली- मकान में पूजा चल रही थी
- आए हम बाराती, बारात लेकर…अफ्रीका का दूल्हा और कैलिफोर्निया की दुल्हन ने UP में पूरे रीति-रिवाज से रचाई शादी, 12 से अधिक देशों से पहुंचे मेहमान
- BJP नेता के भाई पर जानलेवा हमला: दहशत फैलाने के लिए चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, घायल का इलाज जारी
- Rajasthan News: फेसबुक लाइव पर आत्महत्या की कोशिश, पुलिस की सूझबूझ से बची जान
- सड़क हादसे का शिकार हुईं लक्ष्मी राजवाड़े का सीएम साय ने जाना हालचाल, मंत्री के कार को ट्रक ने मारी थी टक्कर