दिल्ली.  बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि देशभर से करीब 50 हजार युवाओं को नौकरी देने वाली है. पतंजलि इंडिया की सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली FMGC कंपनी है. 2006 में आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के साथ शुरुआत करने वाली ये कंपनी.पिछले कुछ दिनों में कंपनी टेलीकॉम, फूड एंड ब्रेवरेज, टेक्नोलॉजी और पर्सनल केयर सेक्टर में भी प्रवेश कर चुकी है.

हर जिले में 50 सेल्समैन की नियुक्ती

फर्म हर जिले में 40 से 50 सेल्समैन नियुक्त करने जा रही है . इसके अलावा होम डिलीवरी व रेडी स्टॉक सेल के लिए 50 से 100 युवाओं को रखा जाएगा। लॉजिस्टिक वर्क को बढ़ावा के लिए यह रिक्रूटमेंट कंपनी कर रही है.

कैंडिडेट को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। बीए, एमए, एमबीए के साथ ही FMCG सेक्टर में काम का एक्सपीरियंस रखने वाले कैंडिडेट्स को प्रिफरेंस दिया जाएगा।

सिलेक्शन और ट्रेनिंग कैम्प 23 से 27 जून के बीच होगा। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले कैंडिडेट ही इसमें शामिल हो सकेंगे। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 22 जून है.

बाबा रामदेव क्लोथिंग बिजनेस में भी पतंजलि परिधान के साथ एंट्री कर चुके हैं। बाबा पतंजलि को 2020 तक FMCG सेक्टर में दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड बनाना चाहते हैं.