अमृतसर. पंजाब में दो दिन सरकारी बसे नहीं चलेंगी। इस इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह भी कहा जा रहा है की अब आगे विधानसभा का घेराव करने की तैयारी भी की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 और 13 मार्च को सरकारी बसें नहीं चलेगी जिस कारण बसों में सफर करने वालों को काफी मुश्किल हो सकती है। अगर आप भी इन दो दिनों में कही सफर में जाने का सोचे हैं तो आप भी इस परेशानी में पड़ सकते हैं। इधर बस के बंद हो होने का असर ट्रेन में भी देखने को मिलेगा। यात्री बढ़ने के कारण ट्रेन में भी भीड़ बढ़ने की सभावना है जिसके कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

लुधियाना में पनबस और PRTC के कच्चे मुलाजिमों की तरफ से रैली निकाली गई। इस दौरान कच्चे मुलाजिमों द्वारा फैसला लिया गया कि पूरे पंजाब में सरकारी बसें नहीं चलेगी। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार अपने वादों से पीछे हट रही है, जिसके कारण बसों को बंद करने का ऐलान किया गया है। यही कारण है की पंजाब भर के कच्चे मुलाजिम 13 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे और इस दौरान कोई भी बस नहीं चलेगी।