रायपुर. ईद का त्योहार खुशियों, मिलन और दावतों का समय होता है। अगर आप इस मौके पर परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं और रायपुर से 200 किलोमीटर के अंदर कोई बेहतरीन जगह तलाश रहे हैं तो आपके पास कई शानदार विकल्प हैं। ईद के मौके पर ये डेस्टिनेशन फैमिली और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए बेहतरीन हैं, जहां आप प्राकृतिक सुंदरता, एडवेंचर और लोकल फूड का आनंद ले सकते हैं।
फैमिली ट्रिप के लिए खुटाघाट डैम, मदकू द्वीप, सिरपुर बेस्ट
फैमिली ट्रिप के लिए खुटाघाट डैम (140 किमी) फैमिली पिकनिक के लिए आदर्श स्थान है, जहां पानी के खूबसूरत नज़ारे और बोटिंग का आनंद लिया जा सकता है। इसी तरह मदकू द्वीप (90 किमी) धार्मिक और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, जहां झील के किनारे शांति से समय बिताया जा सकता है। सिरपुर न केवल बौद्ध और हिंदू धरोहर के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां कुछ पुराने सूफी दरगाहें भी हैं, जहां शांति और आध्यात्मिक अनुभव मिलता है।

बच्चों के साथ घूमने के लिए मैत्री बाग, गढ़ियाघाट वाटरफॉल अच्छी जगह
अगर बच्चों के साथ घूमने की योजना हो तो भिलाई का मैत्री बाग (30 किमी) शानदार रहेगा। यहां चिड़ियाघर, गार्डन और बोटिंग का मजा लिया जा सकता है। वहीं, गढ़ियाघाट वाटरफॉल (160 किमी) एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट है, जहां वॉटरफॉल, ट्रेकिंग और नेचर फोटोग्राफी की जा सकती है। मैत्री बाग रायपुर से करीब 30-40 किमी दूर है और यहां का इस्लामिक सेंटर एक प्रमुख धार्मिक और सामाजिक स्थल है।
दोस्तों के साथ ट्रिप के लिए कांगेर घाटी, चित्रकोट वाटरफॉल शानदार जगह
दोस्तों के साथ रोमांचक ट्रिप के लिए कांगेर घाटी नेशनल पार्क (180 किमी) बेस्ट रहेगा, जहां जंगल सफारी, गुफाएं और ट्रेकिंग का मजा लिया जा सकता है। अगर लंबी यात्रा का मन है तो चित्रकोट वाटरफॉल (260 किमी) भारत के ‘नियाग्रा फॉल्स’ का अनुभव लेने के लिए शानदार जगह है। जशपुर, जो रायपुर से थोड़ा दूर (करीब 200 किमी) है, वहां का प्राकृतिक वातावरण और पहाड़ी इलाका घूमने के लिए बेहतरीन है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें