सरगुजा। अगर आप वादियों में बारिश के मौसम का लुत्फ उठाने छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट की ओर रुख कर रहे हैं तो यह खबर आप के लिए हैं। बारिश की वजह से मैनपाट जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले नदी-नाले उफान पर हैं दरअसल रविवार की रात से इलाके में इतनी बारिश हुई है कि पहाडी इलाकों में तेज गति से उतरने वाले बारिश के पानी से सभी नदी -नाले उफ़ान पर हैं।
बारिश अभी अगले 24 घंटे होने के और आसार बताए जा रहे हैं लिहाजा अगर आप अंबिकापुर से होते हुए मैनपाट जाने की सोच रहे हैं तो आप फिलहाल मैनपाट जाने के लिए अंबिकापुर -दरिमा होते हुए न जाएं, नहीं तो आप इन बरसाती नदी-नालों की वजह से मुश्किल में पड़ सकते हैं।
नवानगर में पुल उफ़ान पर है साथ ही साइड वाल भी बारिश के तेज बहाव में उखड़ कर बह गया है इस वजह से पर्यटकों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
फिर भी अगर आप मैनपाट जाने की पूरी प्लानिंग कर ही लिए हैं तो आपको बता दें कि वहां जाने के लिए दूसरा रास्ता अंबिकापुर से रायगढ़ के रास्ते पर काराबेल और वंदना होते हुए पहुंचा जा सकता है। इस तरह आप सुरक्षित मैनपाट भी पहुंच जाएंगे और हसीन वादियों का भरपूर आनंद भी उठा सकेंगे।