टेक डेस्क। फैन, कूलर में आपने ब्रशलेश डायरेक्ट करेंट फैन मोटर यानी BLDC मोटर के बारे में जरूर सुना या पढ़ा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि BLDC क्या होती है. आजकल अधिकतर कंपनियां क्यों अपने प्रोडक्ट में BLDC मोटर का इस्तेमाल कर रही हैं. आइए मोटर की इस तकनीक और BLDC Fans और नॉर्मल फैन में क्या अंतर है, उसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी समझते हैं.
क्या होते हैं BLDC Fans?
BLDC का मतलब होता है Brush less DC motor. इनमें आम पंखों में मिलने वाली स्टैंडर्ड इंडक्शन मोटर की बजाय DC मोटरों का इस्तेमाल किया जाता है. बीएलडीसी पंखों को रिमोट से कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है, जबकि आम सीलिंग फैन में ये नहीं मिलती. इनको खरीदने का सबसे अच्छा फायदा है कि ये सीलिंग फैन की तुलना में बहुत कम बिजली की खपत करते हैं.
सीलिंग फैन से महंगे होते हैं BLDC फैन
बता दें कि सीलिंग फैन के मुकाबले BLDC फैन थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन वे आपकी अच्छी खासी बिजली की बचत करते हैं. ये फैन एक साल में इतनी बिजली की बचत कर देते हैं कि इससे आपके वह महंगी कीमत की भरपाई कर देते हैं.
BLDC Fans के फायदे
BLDC Fans की मदद से कस्टमर को पावर सेविंग मिलती है. BLDC Fans असल में ट्रेडिशनल फैंस की तुलना में कम बिजली की खपत करते हैं. यह 30-70 पर्सेंट तक कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं. BLDC Fans में ब्रशेस नहीं होते हैं, ऐसे में इसकी मेंटेनेंस कम हो जाती है. ऐसे में BLDC Fans ज्यादा चलते हैं. BLDC Fans के अंदर लगी मोटर शोर -शराबा नहीं करती है. BLDC Fans का ऑपरेशन नॉइस लेस होता है. BLDC Fans के अंदर स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इसमें रिमोट कंट्रोल, स्पीड रेगुलेशन, स्मार्ट कनेक्टिविटी के ऑप्शन जैसे Wifi, Alexa, Google voice support आदि.
किसे खरीदना सही डील
अगर आप चाहते हैं कि बिजली खर्च कम हो जाए तो आपको बीएलडीसी मोटर के साथ आने वाला पंखा खरीद लेना चाहिए. हालांकि आपका बजट कम है तो आपको सीलिंग फैन ही खरीदना चाहिए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक