खान-पान के मामले में भारत जितना तेज हैं, उतना शायद ही किसी और देश. ऐसा कहा जाता है कि यहां हर किलोमीटर के बाद लोगों के खान-पान में बदलाव आ जाता हैं. आइए जानते हैं सबसे विशाल थालियों के बारे में, जिसे पूरा निपटाने में एक क्या कई लोगों के भी पसीने छूट जाए. सबसे खास बात यह है कि कोई भी व्यक्ति उनकी निर्धारित शर्तों के अनुसार थाली खाता है तो उसे व्यक्ति को जबरदस्त ऑफर, इनाम दिए जाते हैं.

1.खली बली थाली – नई दिल्ली

दिल्ली के कनॉट प्लेस में मिलने वाली ‘खली बली थाली’ 56 इंच की थाल में परोसी जाती है. ‘Ardor 2.1’ द्वारा परोसी जाने वाली वेज थाली की कीमत है 1,999 और नॉन-वेज की कीमत है 2,299, लेकिन अगर कोई इसे अकेले खाएं तो वरना खास चार से ज़्यादा लोगों के एक थाली को शेयर करने पर 500 रुपये अतिरिक्त चुकाने पड़ते हैं.

  1. बाहुबली थाली, पुणे

पुणे के शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट ‘आओजी खाओजी’ में मिलने वाली बाहुबली थाली में 11 मेन कोर्स डिशेस हैं जिसमें तीन तरह के चावल, रोटी, अचार, 6 तरह के पापड़, सलाद और बड़ी गिलास लस्सी मिलता है. इस थाली का लुफ्त उठाने के लिए आपको 2000 रुपये खर्चने पड़ेंगे.

  1. महाराजा भोग थाली- मुंबई

मुंबई में हलवाई की दुकान में मिलने वाली इस स्पेशल थाली का नाम है ‘महाराजवभोग’ या 56 भोग थाली. नाम केके अनुसार इसमें 56 आइटम्स परोसे जाते हैं. इस थाली को टेबल तक लाने के लिए तो दो से भी ज़्यादा लोगों की ज़रूरत पड़ती है. किसी अकेले आदमी के बस की बात नहीं इस थाली को निपटा पाना.

4.केसरिया थाली, बेंगलुरु

बेंगलुरु की केसरिया थाली में 32 आइटम्स परोसे जाते हैं. इसमें वेलकम ड्रिंक से लेकर डिजर्ट सब मौजूद होता है. इस थाली को भी अकेले खाना तो लगभग नामुमकिन ही है.

5.दारा सिंह थाली- मुंबई

मुंबई के पवई में मिनी पंजाब के लोकसाइड से मशहूर रेस्टोरेंट ने नॉनवेज थाली का नाम मशहूर भारतीय पहलवान दारा सिंह के नाम पर रखा गया है. इस थाली में कुल 44 तरह के व्यंजन शामिल हैं. इस थाली में सींक कबाब, मक्के दी रोटी, मटन, बटर चिकन, पापड़, सलाद, मटन मसाला, चिकन बिरयानी, टगड़ी कबाब, कोली वाड़ा, चूर-चूर नान, पंजाब की मशहूर लस्सी, शिकंजी, छाछ, ब्लैक कैरल, स्वीट आइटम की बात करें तो इसमें रस्गुल्ला, जलेबी, रबड़ी, मूंग दाल हलुआ, पेटा बर्फी, मालपुआ, आइस्क्रीम शामिल है. अगर कोई इस थाली को तीस मिनट तक अंदर खा ले तो उसको लिए यह मुफ्त थाली है.