रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए एक एप लांच किया है.  “सी विजिल” नाम के इस मोबाइल एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. एप के माध्यम से आप चुनाव आयोग को आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों को फोटो या वीडियो के माध्यम से सीधे भेज सकते हैं.

आपकी शिकायत और जीपीएस लोकेशन जिला निर्वाचन आयोग के पास सीधे पहुंच जाएगी. जिला निर्वाचन के मानिटरिंग में लगे अधिकारी शिकायत को सीधे उस क्षेत्र के आस-पास मौजूद जो भी फ्लाइंग स्क्वायड की टीम है उसके पास भेज दी जाएगी. मौके पर प्लाइंग स्क्वायड की टीम जीपीएस लोकेशन के आधार पर वहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर निर्वाचन कार्यालय को रिपोर्ट करेगी. एप से मिली शिकायतों को 100 मिनट के भीतर निराकरण करना होगा. अन्यथा यह स्वमेव भारत निर्वाचन आयोग के पास पहुंच जाएगी. वहीं मामले में आयोग जिला निर्वाचन और फ्लाइंग स्कवायड पर शिकायत का निराकरण नहीं होने पर कार्रवाई भी कर सकता है.

ऐसे करेगा एप काम

“सी विजिल” एप स्मार्ट फोन में ही डाउनलोड किया जा सकेगा. एप डाउनलोड करने के बाद आप उसमें एक फार्म खुलेगा जिसमें आप को अपनी सारी डिटेल भरनी होगी. आपकी डिटेल पूरी तरह से गोपनीय होगी. किसी भी स्थिति में आपकी पहचान आयोग द्वारा उजागर नहीं की जाएगी. डिटेल भरने के साथ ही आपको अपने मोबाइल का जीपीएस और इंटरनेट चालू रखना होगा. इस एप के अंदर आपको एक फोटो और एक वीडियो का ऑप्शन दिया होगा. आप अपनी शिकायत इन दोनों माध्यम से भेज सकते हैं. एप से ही आपको आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की फोटो या वीडियो खींचना होगा. दूसरे किसी माध्यम से एप ना तो फोटो स्वीकार करेगा और ना ही वीडियो. इसलिए आप एप के माध्यम से ही फोटो व वीडियो लेकर भेजें.

यह एप चुनाव वाले जगहों पर ही काम करेगा. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और मिजोरम में हो रहे विधानसभा चुनाव में आयोग इसकी टेस्टिंग कर रहा है. अगर इसमें सफलता मिली तो आयोग इसका उपयोग आगामी लोकसभा चुनाव में करेगा.

निष्पक्ष चुनाव ना सिर्फ चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है बल्कि आपकी और हमारी भी यह जिम्मेदारी बनती है. अगर आप कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन होता देखें या कहीं पर आपको कोई प्रलोभन या किसी भी प्रकार के तोहफे वोट के बदले दिये जा रहे हों तो आप तुरंत ही इसकी शिकायत करें. स्वस्थ्य चुनाव ही आपको एक अच्छी सरकार दे सकता है. यह आपकी और हमारी जिम्मेदारी है.