पुराने जमाने में मां, दादी, नानी कहती थी घर में कुछ पैसा रखना चाहिए। कब, कहां जरूरत पड़ जाए। आज से 20-25 साल पहले वास्तु के बारे में किसी को नहीं पता था, मगर यह पता था कि घर में पैसा रखना चाहिए। मगर, आज वास्तु-शास्त्र के इस युग में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाता है कि धन को सही तरह से, सही जगह रखा जाए। हम पैसों को रखने के लिए अक्सर कैश बॉक्स का इस्तेमाल करते हैं। इसे बेडरूम में रखते हैं क्योंकि यह सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती है, क्योंकि यहां सीधे कोई बाहरी व्यक्ति नहीं आता।
मगर, आप वास्तु के नियमों का ख्याल रखें तो वास्तु शास्त्री कहते हैं कि इससे धन आ​कर्षित होता है। पैसों की कभी भी तंगी नहीं होती। तो चलिए जानिए पैसा कैसे और कहां रखा जाए ताकि हमें कभी इसकी कमी न होने पाए।

दिशा का विशेष महत्व

अगर, हम वास्तु शास्त्र पर विश्वास करते हैं तो बेडरूम में कैश बॉक्स को सही दिशा में रखें। सबसे अच्छी दिशा दक्षिण मानी गई है। कभी भी उत्तर या पूर्व दिशा में कैश बॉक्स ना रखें। अगर, आप ऐसा करते चले आ रहे हैं तो इसमें सुधार करें और परिणाम देखें। एक और खास बात यह है कि कैश बॉक्स कभी भी खुला नहीं होना चाहिए।

कैश बॉक्स में चांदी का सिक्का जरूर रखें

कैश बॉक्स में पैसे, ज्वैलरी या प्रोपर्टीज के दस्तावेज को यूं ही ना रखें। इसमें लाल या पीले कपड़ा बिछाएं। इसके बाद पैसे रखें। बॉक्स में एक चांदी का सिक्का जरूर रखें, जिसमें मां लक्ष्मी का चिह्न बना हो। इससे बरकत होती है। कैश बॉक्स की समय-समय पर सफाई करें। धूल व गंदगी दमा होने से नेगेटिविटी पैदा होती है।

साफ व अच्छे नोट रखें

कैश बॉक्स में कटे-फेट नोट और पुराने, बेकार सिक्के न रखें। यूं समझें कि जिन पैसों का हम कभी इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, उन्हें यहां रखना से क्या फायदा होगा। नए नोट पॉजीविटी देते हैं। इन्हें रखना शुभ माना जाता है। अगर आपको पुराने सिक्कों, नोट कलेक्शन का शौक है तो इन्हें अलग बॉक्स में रखें।