भारत एक विशाल देश हैं जो अपने एडवेंचर के लिए जाना जाता हैं. देशभर में कई ऐसी जगहें हैं जहां घूमने जाना अपने आप में एक बेहतरीन अहसास करवाता हैं, खासतौर से बाइक या कार में घूमने जाना. कई लोग होते हैं जो बाइक या कार की राइड पर निकल जाते हैं और उसी अनुरूप ही रास्ते का चुनाव करते हैं. कई लोग अपने एडवेंचर के लिए साइकिल की सैर करने का मजा लेना भी पसंद करते हैं. यह लोगों के बजट में भी रहता है और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाता. साइकिल से ट्रिप करना यानी कि एक्सरसाइज के साथ-साथ एडवेंचर का भी लुत्फ उठाया जा सकता है. आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे रूट के बारे में बताने जा रहे हैं जो साइकिल की सैर करने का भरपूर मजा देंगे. आइये जानते हैं इनके बारे में.
मनाली से लेह
मनाली से लेह तक की रोड ट्रिप हर किसी का सपना होता है लेकिन साइकिल से इस सफर पर जाने के बारे में कम लोग ही सोच पाते हैं. साइकिल से लेह तक जाना आसान भी नहीं है. पहाड़ी मौसम और रास्ते पर वही जा पाते हैं जिनको अनुभव हो. मनाली से लेह के रास्ते में आपको रोहतांग पास और तांगलांग ला पास भी मिलेगा. सफर जरूर मुश्किल होगा लेकिन नजारे बेहद खूबसूरत होंगे. ऐसे खूबसूरत रूट पर साइकिल से यात्रा जरूर करें.
सोमनाथ से दीव
अपनी आकर्षक विरासत के लिए जाना जाने वाला राज्य बहुत ही ज्यादा खूबसूरती से घिरा हुआ है. साइकिलिंग ट्रेल सोमनाथ से शुरू होकर गिर नेशनल पार्क के हरे भरे नजारों से गुजरते हुए खूबसूरत दीव पर खत्म होगी. यात्रा के दौरान अगर आपको एशियाई शेर की दहाड़ सुनाई देती है, तो आपको चौंकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी सवारी गिर राष्ट्रीय उद्यान की बाहरी सड़कों से होकर गुजरेगी.
मुंबई से अलीबाग
मुंबई में रहने वालों के लिए वीकेंड डेस्टिनेशन के तौर पर अलीबाग बहुत ही बेहतरीन जगह है. समुद्री बीच और दूर-दूर पर खुले मैदान आपका स्वागत करते नजर आएंगे. साइकिल राइडिंग के लिए ये रूट परफेक्ट है. हरे-भरे पहाड़ और साफ-सुथरी सड़कें आपके सफर को सुहाना बनाती हैं. मानसून के बाद इस जगह पर कैंपिंग करने वालों की अच्छी-खासी तादाद देखने को मिलती है, तो इस हिसाब से अपना ट्रिप प्लान करें. साल के शुरू के कुछ महीने, तो रात की राइडिंग के लिए भी यह सेफ एंड बेस्ट है.
मुन्नार से अन्नामलाई
यह रास्ता आपको दक्षिण भारत के चाय बागानों की खूबसूरती देखने का मौका देगा. इस टी ट्रेल्स के साथ आपको हिल स्टेशन, चंदन के जंगल और खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. आप चिनार और मन्नावन चोल राष्ट्रीय उद्यानों से भी होकर गुजरेंगे और यदि आप भाग्यशाली निकले, तो आपको कुछ जंगली जानवरों को देखने का भी मौका मिल सकता है, जिनमें सूअर, बंदर, मोर, हाथी आदि शामिल हैं.
बैंगलुरु से नंदी हिल्स
छुट्टियों में यदि आप बाहर घूमने जाना चाहते हैं तो नंदी हिल्स का प्लान कर सकते हैं. वहां आप वीकेण्ड पर एडवेंचर्स जगह का मजा लें. यहां घूमकर आपको एहसास होगा कि क्यों टीपू सुल्तान ने इस जगह को गर्मियों में सैरगाह के लिए चुना था. मंजिल तक पहुंचने का रास्ता बड़ा ही खूबसूरत है और इसे एडवेंचरस बनाते हैं उसमें मिलने वाले तकरीबन 40 मोड़, जो मॉनसून सीजन में थोड़े खतरनाक हो जाते हैं. साइकिलिंग करते हुए यहां तक पहुंचना थोड़ा कठिन है, लेकिन उतना ही मनोरंजक भी.
बोमडिला से तवांग
अरुणाचल प्रदेश भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है. साइकिल से जाने के लिए बोमडिला से तवांग का रूट बेस्ट है. रास्ते में आपको चारों तरफ हरियाली और पहाड़ दिखाई देंगे. पहाड़ के ऊपर तैरते बादलों को देखना किसी सुकून से कम नहीं है. इन पहाड़ों वाले रास्ते सफर को खूबसूरत बना देते हैं. अगर आप साइकिल से किसी रास्ते पर जाना चाहते हैं तो आपको बोमडिला से तवांग जाना चाहिए.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- 18 January Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन…
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती