आप पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए नीम का इस्तेमाल कर सकते है. नीम में पाया जाने वाला एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा है. नीम आपके चेहरे से अधिक तेल को कम कर कील और मुहासों से बचाव करता है. नीम से बने Face Pack से मुंहासे और पिंपल्स से छुटकारा पाया जा सकता है.

इसके साथ ही ये त्वचा के दाग-धब्बों को भी दूर करता है. नीम का Face Pack स्किन को डीप क्लीन कर त्वचा के रोम छिद्रो को साफ करता है और यह स्किन को हाइड्रेटेड भी रखता है.

नीम, पुदीना, दही

नीम और पुदीने की पत्तियों को अच्छे से पीस लें, फिर इसमें 2 चम्मच दही 1 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें. अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगा कर 20 से 30 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. ये पेस्ट चेहरे के लिए बाजार में मिलने वाले मॉश्चराइजर से कहीं ज्यादा बेहतर मॉश्चराइजर है. Read More – नन्हें फैन ने तोड़ा Big B का सुरक्षा घेरा, जाकर छू लिए Amitabh Bachchan के पैर, भावुक हो गए महानायक …

नीम स्‍प्रे

अगर आपके पास ज्यादा Time न होने की वजह से Face Pack लगाने का टाइम नहीं है तो, ऐसे में कुछ नीम की पत्‍तियों को साफ पानी में या फिर गुलाबजल में रातभर भिगो कर रख दें और इसे किसी बोतल में भर कर हफ्ते भर प्रयोग करें. इसे फ्रिज में ठंडा कर लें. अपने थकान भरे चेहरे पर इसे स्‍प्रे करें.

नीम, चंदन पाउडर और गुलाबजल

नीम, चंदन पाउडर और गुलाबजल तीनों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दे और बाद में गरम पानी से चेहरा धो लें. अगर आपको पिंपल की समस्‍या अधिक है तो, इसे हफ्ते में 3-4 बार प्रयोग करें.

मुल्तानी मिट्टी और नीम

इस Face Pack को बनाने के लिए भी 10-20 नीम की पत्तियों को लें. फिर उसमें 2 चम्मच गुलाब जल और 2 चम्मच मल्तानी मिट्टी मिलाकर अच्छे से मिक्स करके एक मिश्रण तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. करीब 20 मिनट तक सूखाने के बाद चेहरे को धो लें. Read More – Constipation : अगर आपको भी है कब्ज की परेशानी, तो रोज करें उत्कटासन …

नीम और हल्‍दी

ताजी 10-20 नीम की पत्‍तियों को बारीक पीस लीजिए, उसमें हल्‍दी पाउडर मिलाइए और इस Face Pack को 20 मिनट के लिए करीब 10 मिनट चेहरे पर लगाइए. फिर ठंडे पानी से धो लीजिए. अगर नीम की पत्‍तियां न मिले तो नीम पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते है.

नीम पत्‍ती और नींबू

इस फेस पैक को बनाने के लिए 10-15 नीम की पत्तियों को पीस ले. इसमें अब कुछ बूंद नींबू के रस को मिला लें. अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाइए और 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें. ऑयली स्‍किन वालों के लिए यह फेस पैक कारगर साबित हो सकता है.