रायपुर. इंडियन आर्मी में नौकरी कर देश सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन एयरफोर्स ने मल्टी टास्किंग स्टाफ, हाउस कीपिंग स्टाफ, कुक, कारपेंटर और हिंदी टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.indianairforce.nic.in पर जाकर आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कैंडिडेट का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. एयरफोर्स में होने वाली इस भर्ती के बाद कैंडिडेट को एयरफोर्स स्टेशनों के साथ ही हॉस्पिटल में पोस्टिंग दी जाएगी.
सैलरी
एयरफोर्स में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 19,900 से लेकर 63,200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
भर्ती डिटेल्स
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के जरिए कुल 5 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें हाउसकीपिंग स्टाफ, मल्टी टास्किंग स्टाफ, कुक, कारपेंटर, हिंदी टाइपिस्ट के एक-एक पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
अधिकतर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता 10वीं पास है. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि ओबीसी वर्ग के लिए यह 18 से 28 एवं एससी और एसटी वर्ग के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें