दिल्ली. वैलेंटाइन वीक की प्यार भरी शुरूआत रोज डे के साथ ही हो जाती है. वैलेंटाइन डे से पहले लोग अपने पाटनर के लिए तरह-तरह के प्लान बनाते हैं. प्रेमी कपल इसे किसी त्योहार की तरह एंजॉय करते हैं. वैलेंटाइन वीक का हर दिन अपने आप में एक खास अनुभव देता है. हर कोई इसे यादगार बनाना चाहता हैं. वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को Promise Day होता है

बता दें कि प्रॉमिस डे के दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से अपने प्यार की कसमें खाते हैं, मतलब अपने पार्टनर को वादे करते हैं. पार्टनर से किया गया वादा आपके रिलेशनशिप को मजबूत करता हैं और आगे भविष्य में साथ देने का एहसास दिलाता हैं. Promise Day पर अपने पार्टनर को कुछ खास तरह के वादे करके अपने रिश्ते को मजबूत और खास बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – oo Antava पर Rubina Dilaik ने दिखाया ऐसा डांस मूव्स, देखकर एक पल के लिए थम जाएंगी सांसे … 

पहला वादा

Promise Day पर अक्सर देखा जाता है कि लोग खुद को दूसरे की पसंद के अनुसार बदलने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये गलत है. इसलिए आप इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से प्रॉमिस करें कि वह जैसा है वैसा ही रहे. आप खुद के लिए उसे बदलने की कोशिश नहीं करेंगे.

दूसरा वादा

आप अपने पार्टनर से वादा करें कि आप हमेशा हर स्थिति में उसका साथ देंगे. कभी उसे अकेलापन महसूस नहीं होने देंगे. विश्वास दिलाएं की आपके पास आपके पार्टनर के लिए हमेशा समय रहेगा.

तीसरा वादा

आप अपने पार्टनर से वादा करें कि वह अपने जीवन को खुलकर अपने हिसाब से जिए. जिसके लिए आप हमेशा उसका साथ देंगे औैर उसकी सभी ख्वाहिशों को पूरा करेंगे.

इसे भी पढ़ें – पॉप सिंगर Rihanna ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फ्रंट ओपन ब्लैक टॉप में दिखीं बोल्ड … 

चौथा वादा

प्रॉमिस करें कि आप अपने साथी की हमेशा परवाह करेंगे और उसे अहमियत देते रहेंगे. समय के साथ आपका प्यार उसके लिए और बढ़ता ही जाएगा. साथ ही आप अपने पार्टनर की हर बात को गंभीरता से सुनेंगे.

पांचवां वादा

आप अपने पार्टनर से प्रॉमिस करें कि आप अपने साथी को कभी धोखा नहीं देंगे. अगर किसी कारण ऐसा हो भी गया तो उसे जितना हो संभालने की कोशिश करेंगे.