Teachers day 2025: शिक्षक दिवस हमारे जीवन के उन महान व्यक्तियों को धन्यवाद और सम्मान देने का दिन है जो हमारे भविष्य को आकार देते हैं. बच्चे इस दिन अपने शिक्षकों के लिए खास तोहफे देना चाहते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि गिफ्ट महंगा हो. दिल से दिया गया छोटा सा तोहफा भी बहुत मायने रखता है. यहां कुछ सस्ते, उपयोगी और दिल से दिए जाने वाले गिफ्ट्स की सूची दी जा रही है, जो बच्चे आसानी से दे सकते हैं या खुद बना सकते हैं.

कम बजट में टीचर्स के लिए गिफ्ट आइडियाज

हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड

रंगीन कागज, स्केच पेन और कुछ अच्छे विचारों के साथ एक प्यारा सा कार्ड बना सकते हैं.उस पर “Thank You Teacher” या कोई प्रेरणादायक शायरी या कोट लिखें.

पेपर फ्लावर बुक मार्क

टीचर को किताबें पढ़ना पसंद होता है, तो खुद से बना बुकमार्क बहुत काम का गिफ्ट हो सकता है.

मोटिवेशनल कोट्स वाला छोटा नोटबुक

बाज़ार में सस्ती डायरी या नोटबुक खरीदें और उसके कवर पर खूबसूरत सजावट करें.

टीचर की तस्वीर के साथ फ्रेम

क्लास की ग्रुप फोटो या टीचर की कोई पुरानी फोटो को प्रिंट करवा कर सिंपल फ्रेम में दें.

सस्ती लेकिन सुंदर कॉफी मग:

बाजार में 100-150 रुपये में मिल जाते हैं. उस पर “Best Teacher Ever” जैसा मैसेज खुद भी पेंट कर सकते हैं.

छोटा सा पौधा (पॉट प्लांट)

एयर प्यूरीफाइंग छोटा पौधा जैसे मनी प्लांट या स्नेकर प्लांट एक अच्छा गिफ्ट है.

DIY “Thank You” स्क्रैपबुक

कुछ पेपर शीट्स को जोड़कर उस पर बच्चों की तरफ से मैसेज और यादें लिख सकते हैं.

चॉकलेट्स का छोटा सा पैक

अपनी पॉकेट मनी से खरीदे गए कुछ चॉकलेट्स को रैप करके एक प्यारा सा थैंक यू नोट लगा दें.

छात्रों के लिए सुझाव

गिफ्ट के साथ एक छोटा सा पत्र जरूर लिखें जिसमें आप अपने शिक्षक के प्रति कृतज्ञता जाहिर करें.शिक्षक को गिफ्ट देने से पहले शालीनता से “हैप्पी टीचर्स डे” बोलना ना भूलें.