हर महिला के सामने एक ही परेशानी होती है कि शादी, पार्टी, आउटिंग में आखिर पहने क्या? क्योंकि एक ही फंक्शन में आप सेम साड़ी रिपीट नहीं करना चाहती. हर महिला के वार्डरोब में शिफॉन और जॉर्जेट साड़ियों की लंबी चौड़ी रेंज होती है. हर दिन बदलने वाले ट्रेंड्स के अनुसार आए दिन नई साड़ियां भी नहीं खरीद सकती. ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है अपनी ही साड़ी को ऐसे रीयूज करना, जिससे आप फैशनेबल भी लगें और आपका बजट भी खराब न हो. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही शानदार आइडिया, जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं.

बनारसी फैब्रिक में बना यह सूट बेहद शानदार लगता है

बनारसी साड़ियां काफी महंगी आती हैं और देखने में बेहद खूबसूरत भी लगती हैं. ऐसे में हम इन्हें किसी को दे भी नहीं पाते और परेशानी ये होती है कि हर फंक्शन में एक ही साड़ी को बार-बार पहन भी नहीं सकते. ऐसे में आप अपनी बनारसी सिल्क साड़ी का ट्रेडिशनल सूट स्टिच करवा सकती हैं. साइड हाई स्लिट के साथ बनारसी फैब्रिक में बना यह सूट बेहद शानदार लगता है. आप चाहें तो इसके साथ टाइट पेंट या फिर पलाजो सिलवा सकती हैं. साड़ी के बॉर्डर को आप स्लीव्स और नेकलाइन पर यूज कर सकती हैं. पलाजो और पेंट के बॉटम पर भी इस बॉर्डर को लगवाएं. आपका यह लुक बेहद एलिगेंट लगेगा. Read More – Priyanka Chahar Choudhary ने देसी लुक के बाद लगाया ट्रेडिशनल का तड़का, वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने …

सिल्क और बनारसी साड़ी

अपनी सिल्क और बनारसी सिल्क साड़ी का अगर आप कुर्ता नहीं सिलवाना चाहती हैं और ट्रेडिशनल से हटकर कुछ करने की सोच रही हैं तो आपके लिए पावर सूट एक अच्छा ऑप्शन है. आप अपनी सिल्क साड़ी की पेंट और कोट सिलवाएं. यंग गर्ल इस लुक को शादी पार्टी में आसानी से कैरी कर सकती हैं. इसकी खास बात ये है कि इसमें आपको कंफर्ट फील होगा.

साटन साड़ी

अपनी साटन साड़ी का गाउन सिलवा लें. साटन साड़ियों का फैब्रिक ऐसा होता है, जिससे आपके गाउन का फलो बहुत अच्छा आएगा. अगर साड़ी प्लेन है तो कोई पहचान ही नहीं पाएगा कि आपका गाउन साड़ी से बना है. लुक को बढ़ाने के लिए आप कोई भी बेल्ट यूज करें.

शिफॉन और जॉर्जेट साड़ी

आप फलेयर शॉर्ट ड्रेस भी शिफॉन और जॉर्जेट साड़ियों की सिलवा सकती हैं. इसी के साथ इन दिनों काफतान काफी ट्रेंडिंग हैं. आप इन साड़ियों का काफतान बनाएं, इसका फलो बहुत ही अच्छा आएगा. साड़ी के बॉर्डर को नेकलाइन पर यूज करें. कोई पहचान तक नहीं पाएगा कि आपने अपनी साड़ी को ऐसे यूज किया है. आप साड़ी की स्कर्ट भी सिलवा सकती हैं, ये बेहद अच्छी लगती है. Read More – भूलकर भी पर्स में न रखें ये चीजें, वरना हमेशा बनी रहेगी आर्थिक तंगी …

चिकनकारी साड़ी

अगर आप भी एक ही चिकनकारी साड़ी को पहनकर बोर हो गई हैं तो इस साड़ी का आप अनारकली सूट सिलवा लें. अधिकांश साड़ियों में पल्ला हैवी होता है. इसलिए आप पल्ले को नेकलाइन पर यूज करें. बहुत ही सिंपल तरीके से आप अपनी साड़ी को रीयूज कर लेंगी और किसी को पता भी नहीं चलेगा.

बांधनी की साड़ियां

हर महिला की वार्डरोब में बांधनी की साड़ियां जरूर होती हैं. लेकिन अब आप भी एक ही साड़ी को कितनी बार वियर करेंगी. ऐसे में सबसे अच्छा ऑप्शन है या तो आप इसका सूट सिलवा लें. या फिर अपनी साड़ी का दुपट्टा बनवाकर उसके चारों ओर लेस लगवाकर एक हैवी दुपट्टा तैयार करवा लें. एक साड़ी से दो दुपट्टा निकल जाएंगे. इसे आप अपनी किसी सहेली या फैमिली मेंबर को गिफ्ट कर सकती हैं. इन दुपट्टों को आप प्लेन कॉम्बिनेशन सूट के साथ पहनें. ये काफी डिफरेंट और अच्छे लगते हैं.