पहली बार मां बनना एक्‍साइटमेंट के साथ-साथ नर्वस भी करता है. पहली बार मां बनने वाली अधिकांश महिलाएं इस बात को लेकर निश्चित रहती है क‍ि वे बेबी की देखभाल में कोई कसर न छोड़ें और अपने बच्चे की सर्वोत्तम तरीके से देखभाल करें. पहली बार मां बनी महिलाओं के बैग में आमतौर पर Diaper और रैश-फ्री क्रीम किसी भी चीज की तुलना में आसानी से मिल जाती हैं, और इसका कारण यह है कि माएं नहीं चाहती है क‍ि बच्चे को किसी भी तरह की परेशानी हो या फिर डायपर रैश या संक्रमण से बच्‍चा परेशान हो.

छोटे बच्चों की त्वचा बेहद सैंसटिव होती है, जिसके चलते उनका आवश्यकता से ज्यादा ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. लंबे समय तक डायपर पहनने की वजह से रैशेज होना स्वाभाविक है. ऐसे में रैशेज की वजह से संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है. वैसे तो शिशु में Diaper रैश होना आम बात हैं. आज हम आपको Diaper केअर के बारे में बताएंगे जिस से Baby को रैशेज की समस्या से बचाया जा सके.

ज्यादा लिक्विड सोखने वाले Diaper का इस्तेमाल

डायपर रैशेज से बचने के लिए आपको हमेशा डायपर की नमी को नियंत्रित करना चाहिए. नमी को दूर करने के लिए ज्यादा लिक्विड सोखने वाले Diaper का इस्तेमाल करना चाहिए. बच्चे के डायपर को अधिक गंदा होने से पहले बदल दिया जाना चाहिए. बच्चों को ज्यादा देर गीले डायपर में नहीं रखना चाहिए. बच्चों के Diaper में मौजूद नमी संक्रमण और चक्कते का कारण बन सकते हैं. इसलिए डायपर पहनाते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए. Read More – Oppo Reno9, Oppo Reno 9 Pro Launched : 16 GB RAM, 64MP कैमरा के साथ और भी दमदार फिचर्स…

फिटिंग का ध्यान रखना जरूरी

शिशु के डायपर की फिटिंग का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. पहनाते समय ख्याल रखें कि डायपर जरूरत से ज्यादा कसा और ढीला न हो. अधिक टाइट Diaper आपके शिशु की त्वचा के लिए ठीक नहीं है. वहीं, ज्यादा ढीले डायपर के कारण रिसाव हो सकता है. ख्याल रखें कि डायपर फिटिंग के साथ आरामदायक हो.

डायपर पहनाने के पहले और बाद धोएं हाथ

बच्चों को Diaper पहनाने के पहले और बाद में अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ जरूर कर लें. डायपर पहनाते समय हाथ साफ न होने से बच्चे को कई संक्रमण हो सकते हैं. बच्चों की Skin को संक्रमण से बचाने के लिए आप अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ जरूर कर लें.

जैल बेस्‍ड डायपर कर सकते हैं Use

जैल बेस्‍ड डायपर, नॉर्मल Diaper से ज्‍यादा ठीक होते हैं क्‍योंकि ये गीलेपन को जल्‍दी सोखते हैं और बेबी की स्किन को गीलेपन से दूर ही रखते हैं. ऐसे डायपर का इस्‍तेमाल करें जो स्किन क्रीम और ऑयल से कोटिड हो. इससे स्किन नरम रहती है. जैसे ही Diaper गीली लगे, उसे बदल दें ताकि उस पर बैक्‍टीरिया न पनपे.

सही डायपर का चुनाव जरूरी

बच्चों के लिए सही Diaper का चुनाव करना चाहिए. बाजार में आजकल तमाम तरह के डायपर मौजूद होते हैं लेकिन सभी तरह के डायपर आपके बच्चे के लिए फायदेमंद नहीं हो सकते हैं. बच्चे के लिए आपको ऐसे Diaper चुनना चाहिए जो सुपर एब्जॉर्बेंट हो, और नमी को अच्छी तरह से सोख सकने की क्षमता हो. ऐसे डायपर के इस्तेमाल से आप बच्चे को कई समस्याओं से बचा सकते हैं. Read More – New Born Baby के जीभ की सफाई है बेहद जरूरी, सफाई के दौरान रखें कुछ जरूरी बातों का ख्याल …

सही ढंग से डिस्पोज करें

डायपर का इस्तेमाल करने के बाद उसे सही ढंग से डिस्पोज जरूर करना चाहिए. स्वस्थ और स्वच्छ परिवेश होने से आप कई तरह के संक्रमण से बच सकते हैं. इसलिए हमेशा Diaper का इस्तेमाल करने के बाद उसे अच्छी तरह से डिस्पोज जरूर करना चाहिए. डायपर को डिस्पोज करने के बाद आप अपने हाथों को अच्छी तरह से जरूर धो लें.

कुछ समय हवा लगने दें

डायपर बदलते समय कुछ समय के लिए बच्‍चे को खुला रखें ताकि Diaper वाली जगहों पर हवा लग सके. जब आप डायपर निकालती हैं, तो सॉफ्ट टिश्‍यू या बेबी वाइप्‍स से बेबी की स्किन को साफ करें. आप बेबी के डायपर एरिया पर मॉइश्‍चराजर भी लगा सकती हैं. इस बात का भी ध्‍यान रखें कि बच्‍चा ज्‍यादा देर तक गीला न रहें वरना उसे दाने या रैशेज हो सकते हैं.