रायपुर. ऐसा कहा जाता हैं कि दुनिया का हर सुख, संतान सुख के आगे छोटी हैं. इसलिए जब एक महिला का विवाह होता हैं तो उसकी कामना होती हैं कि वो माँ बने. लेकिन हर स्त्री को संतान सुख नहीं मिल पाता हैं, ऐसे मे माँ की गोद भराई कर उनसे संतान सुख की कामना करती हैं, तो माँ अपनी कृपा आपके ऊपर जरूर करेंगी और जल्द ही आपकी भी गोद भर जाएगी.
संतान सुख हेतु गोद भराई उपाय
यदि आप संतान सुख प्राप्त करना चाहती है तो इस नवरात्रि माँ दुर्गा की गोद भराई करें, माँ की गोद भराई करने से आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी. माँ दुर्गा की गोद भराई के लिए आप सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन चुने. यानी नवरात्रि की 28, 29 और 30 मार्च की तिथि में यह उपाय कर लें. इसके लिए एक महरून या लाल रंग का कपड़ा ले, इसे अब माँ दुर्गा के सामने फैला कर रख दे. अब इस कपड़े पर सात बार अपने दोनों हाथों मे चावल भरकर माँ भगवती के गोद में रख दे, इसके साथ एक नारियल और सुहाग के सभी सामान माँ को अर्पित करे. Read More – Innocent Actor Death : 75 वर्षीय पूर्व संसद सदस्य लोकसभा और एक्टर का निधन, कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि …
आधा मुट्ठी चावल लाना ना भूले
सभी सामान माँ को अर्पित करने के बाद अब आप माँ से संतान सुख प्राप्ति हेतु प्रार्थना करें, इसके बाद गोद भराई वाले चावल जो आपने लाल कपड़े पर रखे हैं, उसमें से आधा मुी चावल पंडित जी मांग कर ले. यदि उस जगह पंडित जी उपस्थित ना हो तो आप स्वयं आधा मुी चावल लेकर अपने घर पर रख ले, बचे चावल को वस्त्र सहित व सुहाग के सभी सामान मंदिर में दान कर दे, माँ की गोद भराई अत्यंत आवश्यक हैं. जो भी स्त्री माँ दुर्गा की गोद भराई करती हैं, उनकी गोद कभी भी और किसी जन्म में खाली नहीं रहती हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक