नई दिल्ली। सरकार ने आधार कार्ड को लगभग सभी सेवाओं के लिए अनिवार्य कर दिया है. अनिवार्य किए जाने की वजह से अब मोबाइल नंबर से लेकर गैस कनेक्शन हो या फिर बैंक खाता आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है. आप ने भी आधार को ऐसी ही किसी सेवा पाने के लिए लिंक कराया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके आधार का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ. कहीं आपकी जानकारी के बगैर आपके आधार कार्ड को किसी ने अपने हितों के लिए उपयोग तो नहीं कर लिया. आप इसका पता लगा सकते हैं कि आपके आधार का इस्तेमाल किन-किन सेवाओं के लिए किया गया है या कहें कि किन-किन सेवाओं के लिए आपके आधार लिंक हुआ है. आपको बता दें कि आधार में आपकी सभी बॉयोमेट्रिक डिटेल जैसे रेटिना स्कैन, फिंगर प्रिंट की जानकारी मौजूद रहती है.
जानने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करें
सबसे पहले आधार की वेबसाइट पर जा कर “आधार सत्यापित करें” की पेज पर जाएं. वहां जा कर पहले अपना आधार नंबर डालें और फिर बॉक्स में कैप्चा भरें. उसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें. आपके फोन पर वन टाइम पासवर्ड आ जाएगा. पहले तारीख सिलेक्ट करें कि कहां से कहां तक की जानकारी आपको चाहिए, उसके बाद अपना ओटीपी नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करें. अब आपके सामने आपके आधार की सारी डिटेल आ जाएगी कि आपके आधार को कब और किस काम के लिए इस्तेमाल किया गया है.