15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था, लोगों ने इस दिन आजाद भारत में सांस ली थी। तब से अब तक यह दिन हम सभी भारतीयों के लिए बहुत खास है। इस साल हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस खास दिन पर पूरे देश में रंगारंग कार्यक्रम होते हैं। स्कूल-कॉलेज में स्टूडेंट्स बड़े उत्साह के साथ आजादी के जश्न में हिस्सा लेकर कई तरह की प्रस्तुति देते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर यदि आपका बच्चा स्कूल में या फिर सोसायटी के कार्यक्रम में भाषण देने वाला है तो आपको उनकी खास तैयारी करवानी चाहिए, ताकि बच्चा पूरे उत्साह और जोश के साथ भाषण दे सके। तो आज हम आपको कुछ tips बताएंगे जिसकी मदद से आप बच्चे को अच्छी तरह से भाषण देने के लिए तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है वो tips

बच्चे के साथ बैठकर तैयार करें भाषण

बच्चें की भाषण तैयार करने में पूरी तरह से मदद करें। बच्चे के साथ बैठे और सबसे पहले विषय का चयन करें। उसके बाद उस ववषय से जुड़े सभी मुख्य बातों को एक पेपर पर लिख करें तैयार करें। बच्चे को भाषण खुद से अपनी हैडराइटिंग में लिखने को कहें। इससे उनकी लेखन क्षमता भी अच्छी होगी।

वीर रस से जुड़ी पंक्तियां भी डालें

भाषण को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए शुरआत और अंत में वीर रस से जुड़ी 2-4 पंक्ति जरूर जोड़वाएँ। साथ ही बच्चे को उस कविता को पूरे भाव के साथ किस तरह से पढ़ा जाना है इसके बारे में बताएं। हो सके तो खुद उनको ये पंक्तियां पढ़ कर सुनाएं।

सभी जरूरी फैक्ट को जोड़े

स्वतंत्रता दिवस और आजादी से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े और जरूरी फैक्ट को भाषण में जरूर जोड़ें। साथ ही उन फैक्ट्स को अच्छी तरह से चैक करके ही भाषण में add करें कि उसमें किसी तरह की कोई गलती न हों।

घर में करवाएं प्रैक्टिस

आपका बच्चा इंडिपेंडेंस day की स्पीच देने वाला है तो उसे घर और प्रैक्टिस जरूर करवाएं। अगर घर में उससे कोई गलती हो रही है तो उसे समझाएँ की किस तरह से उसमें सुधार किया जा सकता है और भाषण को प्रभावी बनाया जा सकता है।

बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाएं

अगर आपका बच्चा पहली बार स्टेज में भाषण देने वाला है तो स्वाभाविक है कि वो डरा हुआ होगा। ऐसा में बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाएं और उसे समझाएं की बिना डरे स्टेज पर परफॉमेंस दे। और अगर कहीं गलती हो भी जाती है तो इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। हो सके तो बच्चें के कार्यक्रम में जरूर जाएं और उनका उत्साह बढ़ाएं।