बच्चों के जन्म के बाद पेरेंट्स की जिम्मेदारियां बहुत बढ़ जाती है. उनकी पहली प्राथमिकता उनका बच्चा ही होता है. बच्चों के जन्म के बाद उनकी बच्चे के शरीर में बहुत छोटे छोटे रोयें (बाल) होते हैं, जो समय के साथ चले भी जाते हैं. लेकिन कई पेरेंट्स को ये चिंता रहती है की ये जाएंगे या नहीं.

इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है और न ही इनके लिए बाजार के मंहगे और केमिकल वाले प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत है. घर में इन उपायों से आप अपने बच्चे के अनचाहे रोयें को खत्म कर सकती है.

दूध और मुल्तानी मिट्टी

छोटे बच्चे को आप साबुन से बिल्कुल दूर रखें. बच्चे को साफ करने के लिए और उसके बालों को हटाने के लिए आप दूध में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगा सकती है.

इसे भी पढ़ें – Smartphone को बार-बार नहीं करना पड़ेगा चार्ज! जान लें बैटरी बढ़ाने के ये जबरदस्त टिप्स…

तेल है फायदेमंद, करें मालिश

बच्चों के जन्म के बाद उनकी रोजाना तेल से मालिश एक साल तक जरूर करनी चाहिए. तेल की मालिश करने से आपके बच्चे के रोयें तो खत्म होंगे ही साथ उसकी हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत होती है.

कच्चे दूध करें प्रयोग

कच्चे दूध से बच्चे के शरीर को हल्की मालिश करें. नियमित ऐसा करने से बच्चे के शरीर से बाल धीरे धीरे खत्म होने लगेंगे.

इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 16 : शालीन और टीना की क्लास लगाएंगे सुंबुल के पापा, कहते दिखे – मेरी बेटी का तमाशा बना दिया …

दूध के साथ करें बेसन का प्रयोग

बच्चे के बाल हटाने के लिए कच्चे दूध में बेसन मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और बच्चे के शरीर को हल्के हाथों से मलें. ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करें. ये भी बाल हटाने में कारगर साबित होते हैं.

दूध के साथ मसूर दाल

अगर आप अपने बच्चे के शरीर से बाल हटाना चाहती है, तो आप इसके लिए दूध और मसूर दाल का प्रयोग कर सकती है. इसको बनाने के लिए आप कच्चे दूध में 2 से 4 चम्मच मसूर दाल मिलाएं और रात भर भिगोने के बाद उसको पीस ले और बच्चे के शरीर में लगाएं और नहला दें.