रायपुर. होली खेलने के दौरान केवल रंग नहीं लगाया जाता बल्कि खूब नाच गाना होता है. वहीं एक दूसरे के घर जाकर उन्हें बधाईयां भी दी जाती है. दिनभर रंग-गुलाल उड़ता है. रंग-गुलाल से कुछ लोगों को सिर में दर्द और आंखों में तेज जलन की शिकायतें होती है. ऐसे में यदि आपको भी होली के बाद सिर के दर्द का सामना करना पड़ रहा है तो कुछ उपायों से सिर और आंखों के दर्द से राहत मिल सकती है. बदलता हुआ मौसम और सूरज की तेज रोशनी के साथ तापमान का उतार-चढ़ाव भी दर्द का एक कारण हो सकता हैं.
तेज दर्द, सिरदर्द, आंखों में जलन, उल्टी आना, सिर के एक तरफ दर्द, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन, आंखों रोशनी में परेशानी होली के उड़ते रंग और गुलाल के कारण हो सकती है. ऐसे योग की त्राटक क्रिया द्वारा आप आंखों को राहत देने के साथ सिरदर्द की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं. त्राटक आप चंद्रमा को देखकर, दीपक या फिर मोमबत्ती के अलावा किसी बिंदु को देखकर कर सकते हैं.
सबसे पहले एक एकांत और शांत जगह चुने। इसके बाद आंखों के बिल्कुल सामने थोड़ी दूर दीपक रखें. किसी भी आसन में आराम से बैठ जाएं. सिर, गर्दन, पीठ को सीधा रखें. अंधेरे में ध्यान की मुद्रा केंद्रित करें. आंखों को बराबर दीपक में लाएं. दीपक की रोशनी में ध्यान दें. इसे तब तक देखते रहें जब तक आपकी आंखे थक न जाए. पलक न झपकने दें. इसके बाद आंखे बंद कर लें. फिर अपनी आंखों को ठंडे पानी से धो लें. इसे आप रोजाना या सप्ताह में 1-2 बार कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक