कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी आंखें बड़ी हैं या छोटी. वे जैसी भी हैं, अच्छी हैं और आई मेकअप की मदद से उन्हें और अधिक सुंदर बनाया जा सकता है. कुछ लोगों की आंखें छोटी होती हैं, लेकिन वह बड़ी आंखें पसंद करते हैं, जो कि आपको काफी अच्छा लुक दे सकती हैं. लेकिन अगर आंखें छोटी हों, तो मेकअप की मदद से उन्हें बड़ा दिखया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए आपको आई मेकअप करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा. आज यहां हम आपको आँखों का सुंदर लुक पाने के लिए कुछ सिंपल आई मेकअप टिप्स दे रहे हैं.
पलकों को करें कर्ल
आप बड़ी आंखे और अच्छा आई लुक पाने के लिए अपनी पलकों यानी लैशेज को कर्ल कर सकते हैं. इससे आपकी आंखों के लुक में काफी बदलाव आएगा. पलको को कर्ल करने से आपको अपनी आंखों को बड़ा दिखाने में भी मदद मिलेगी. आप अपनी पलकों पर मस्कारा लगाएं और फिर उन्हें आई लैश कर्लर से कर्ल करें. आप अपने निचले लैशेज में भी मस्कारा लगाएं और इसे 3 से 4 बार कोट करें. इसके बाद आप अपनी आंखों पर ब्राउन या किसी और रंग का काजल लगा सकते हैं. Read More – World Penguin Day : अपने खाने के लिए बहुत लंबी दूरी तय करते हैं पेंगुइन, जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें …
कंसीलर का इस्तेमाल करें
अपनी स्किन के हिसाब से एक अच्छा और सही कंसीलर चुनें और इस्तेमाल करें. यह आपकी आंखों के डार्क सर्कल्स को छुपाने के साथ साथ आंखों को अच्छा लुक देगा. कंसीलर लगाने से पहले अपनी आंखों के नीचे बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल करें, इससे आपकी आंखें चमकदार और नेचुरल दिखेंगी. आप आंखों के नीचे सेटिंग पाउडर भी लगा सकते हैं और फिर उसे थोड़ा सेट होने दें.
मोटी आईलाइनर लगाने से बचें
बहुत से लोग फैशन को फॉलो करने के चक्कर में ये भूल जाते हैं कि वह फैशन उन पर सूट कर रहा है या नहीं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि अगर आपकी आंखें छोटी हैं, तो आप मोटा आईलाइनर लगाने से बचें. क्योंकि ऐसा करने से आपकी आंखें औ छोटी दिखाई देंगी. इसके अलावा आप आंखों के कोने तक यानि ऊपरी लैश लाइन तक लाईनर लगाएं. वहीं आप चाहें, तो अंदरूनी कोने पर सफेद आईलाइनर पेंसिल का उपयोग भी कर सकते हैं. आँखों के लिए लाइनर के सही रंगों का चयन करना याद रखें. Read more – Singham Again : फिर से पर्दे पर लौटने को तैयार हैं Rohit Shetty और Ajay Devgan, ‘सिंघम अगेन’ के रिलीज डेट की हुई घोषणा …
सही आईशैडो कलर का इस्तेमाल करें
लाइट ब्राउन शेड या न्यूड शेड आपकी आंखों को बड़ा और सुंदर दिखाने के लिए बेस्ट कलर है. आईशैडो में आप डार्क शेड्स के इस्तेमाल से बचें, जो आपकी आँखों को अजीब, भारी और छोटा दिखा सकता है. इसलिए हमेशा पलक और ब्रो बोन को हाइलाइट करने के लिए लाइट शेड या पेस्टल कलर के आईशैडो का इस्तेमाल करें. आप बाहरी कोने की तरफ, आईशैडो को ब्लेंड करें और चाहें, तो इसे निचली पलकों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
निचली लैश लाइन के लिए उपयुक्त लाइनर का प्रयोग करें
निचली लैशलाइन पर बाहरी तरफ से आई लाइनर लगाएं. अपनी आँखों के लुक को अच्छा बनाने के लिए आप ब्रश या स्मजगर का इस्तेमाल करें. निचली लैश लाइन पर लाइनर लगने से आपकी आंखें अलग और बड़ी दिखेंगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक